श्री बांके बिहारी मंदिर में लगाई गई कोरोना टीके की दूसरी डोज

Faridabad News, 15 May 2021 : श्री बांके बिहारी मंदिर में लगाए गए कोविड-19 टीकाकरण शिविर में आज कोरोना टीके की दूसरी डोज लगाई गई। यह शिविर बडखल विधानसभा की लोकप्रिय विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा के प्रयास और मंदिर के महंत ललित गिरी गोस्वामी के सहयोग से लगाया गया और इसमें लगभग 100 लोगों को टीका लगाया गया। गया। इस अवसर पर महिला मण्डल प्रधान श्रीमति मीनाक्षी गोस्वामी व अशोक अरोड़ा भी मौजूद थे।
इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए महंत ललित गिरी गोस्वामी ने कहा कि कोरोना से लोगों को बचाया जा सके इसको लेकर बड़े पैमाने पर टीकाकरण शिविर बडखल विधानसभा में लगाए गए है। उसी कड़ी में आज मंदिर प्रांगण में लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाई गई। उन्होनें कहा कि जिस तरह कोरोना ने अपना भयावह रूप दिखाया है उसको लेकर हर व्यक्ति को समाज व परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। श्री गोस्वामी ने कहा कि बेझिझक टीका लगवाएं और कोरोना को दूर भगाएं। इस मौके पर पंडित विनोद शास्त्री, प्रदीप शास्त्री, एनएल गौसांई,अशोक अरोड़ा,मीनाक्षी गोस्वामी, सुमित विज, मनु सिंह,पीयूष गोस्वामी,संजय दत्ता,हिमांक गौसांई, राजीव दता,सतीश अरोड़ा,राजेश र्गासांई,कालू,नवीन कुमार,जगमोहन व सन्नी अरोड़ा उपस्थित थे।