May 1, 2025

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ नगर निगम की कार्यकारिणी मीटिंग आयोजित

0
10fbd-1
Spread the love

Faridabad News, 10 April 2021 : अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ शाखा नगर निगम फरीदाबाद ने एक कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई। जिसमें संघ के बैनर तले निगम आयुक्त यशपाल यादव व एएमसी इन्द्रजीत व ईओ सीमा भाटिया का घेराव व समय पर वेतन न मिलने पर एफ.सी. नगर निगम विजय धमीजा का घेराव किया और कच्चे व पक्के कर्मचारियों का एक तारीख से सात तारीख तक वेतन मिलने की मांग की। 19 सूत्रीय मांग पत्र पर जल्द से जल्द मीटिंग का समय नहीं दिया तो अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ गेट पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा। जिसमें राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिन्होंने हमारी मांगों को जायज बताया और उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने हमारी मांगों का निपटारा जल्द नहीं किया हम राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने पर मजबूर होगें। जिसकी जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी।

इस मीटिंग की अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ उपप्रधान कुंवरपाल बालगुहेर ने अपनी मांगों को लेकर रोष व्यक्त किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र चिण्डालियसा, राष्ट्रीय सचिव राजपाल मेंढवाल, उपप्रधान हरियाणा प्रदेश धर्मेन्द्र उज्जैनवाल, महासचिव हरियाणा प्रदेश व सीवरमैन यूनियन प्रधान राजू मंडोतिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रामदास चिण्डालिया, सचिव हरियाणा प्रदेश राकेश मंडोतिया, महासचिव सतबीर शास्त्री, गजन कीर, ताराचंद ठेकेदार, मामचंद छजलाना, महेश मंगूराम, जुगल मंडोतिया, सुनील तंवर, विजयपाल बालगुहेर, महावीर मेंढवाल, प्रैस सचिव जितेन्द्र राजपूत चौहान, विनोद मंडोतिया, प्रभु राजपूत, प्रहलाद, देशराज, दिगम्बर, अजीत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *