May 11, 2025

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में स्वामी दयानन्द जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

0
102
Spread the love

Faridabad News, 13 Feb 2021 : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में 12 फरवरी 2021 को स्वामी दयानन्द जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । प्रातः 10ः00 बजे महाविद्यालय परिसर में हवन का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने आहुतियाँ दी। हवन कालेज की साईस विभाग की डीन डॉ.प्रिया कपूर द्वारा किया गया जिसमें श्री मुकेष बंसल, डॉ. सुनीति आहूजा, डॉ. नरेन्द्र दुग्गल, श्री अषोक मंगला सहित कालेज के कॉफी टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ मौजूद रहे। प्राचार्या डॉ.सविता भगत ने छात्रों को वैदिक सस्कृति के प्रति जागरुक किया।

11ः00 बजे कॉलेज ऑडिटोरियम में स्वामी दयाानन्द सरस्वती एवं आर्य समाज विशय पर एक व्याख्यान डी.ए.वी. कॉलेज के ही रिटायर्ड एसोसिएट प्रोफेसर दिनेष चन्द्राजी द्वारा दिया गया। प्रोफेसर दिनेष चन्द्रा जी ने विद्यार्थियों
को स्वामी जी के जीवन,आर्य समाज के नियम और वैदिक कालीन संस्कृति से रूबरू कराया।उन्होनें बताया कि स्वामी जी पहले व्यक्ति थे जिन्होनें स्वदेसी, स्वराज्य और हिन्दी को राष्ट्र भाशा बनाने की अपील की। भारत वासियों के अंदर देशप्रेम और देशभक्ति की ज्वाला प्रज्जवलित करने वालों मे उनका नाम अग्रणीय है।कॉलेज प्राचार्या डॉ. सविता भगत जी ने प्रोफेसर दिनेष चन्द्रा जी का धन्यवाद किया और उनका आभार प्रकट करते हुए उन्हें उपहार भेंट किया। कार्यक्रम में डॉ. सुनीति आहूजा, डॉ. नरेन्द्र दुग्गल, डॉ. नीरज सिंह, श्रीमती कमलेष सैनी, श्रीमती षिवानी हंस, श्रीमती स्नेहलता आदि मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ. प्रिया कपूर द्वारा किया गया।

इसी उपलक्ष्य में संस्कृत भाशा में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा पर्यवेक्षिका सहाचार्या एवं कला संकायाध्यक्षा डॉ. विजयवंती यादव तथा संरक्षिका कार्यवाहक प्राचार्या डॉ.सविता भगत जी रही।इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी विभागों से 23 प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महक, द्वितीय स्थान नव्या तथा तृतीय स्थान रिंकल ने प्राप्त किया।प्रोत्साहन पुरस्कार राशि ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आर्य समाज के दस नियमों एवं स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी विर्द्याथयों को उनकी शिक्षाओं को जीवन मे अपनाने को प्रेरित किया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *