युवा आगाज ने कांग्रेस के विधायक ललित नागर को सौंपा ज्ञापन

Faridabad News : युवा आगाज ने फरीदाबाद पलवल और मेवात के सभी सरकारी एवं प्राईवेट कॉलेजों को एमडी यूनिवर्सिटी से हटा कर वाईएमसीए यूनिवर्सिटी के साथ जोडऩे की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक ललित नागर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के प्रतिनिधियों के साथ कॉलेज छात्र भी मौजूद थे। विधायक ललित नागर ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि विधान सभा में मैं इस मुद्दे को उठाउंगा। श्री नागर ने कहा कि सभी विधायकों को इस मांग को पुरजोर तरीके से उठायेंगे तो छात्रों के हित में हरियाणा सरकार जरूर कोई फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि फ रीदाबाद की शिक्षा की स्थिति भी तभी सुधर पाऐगी।
सेक्टर 17 स्थित आवास पर तिगांव विधायक ललित नागर को युवा आगाज के पदाधिकारी एवं छात्रों ने ज्ञापन सौंपा। संगठन संयोजक जसवंत पंवार ने बताया कि उनकी मांग है कि फरीदाबाद, पलवल, मेवात के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कॉलेजों को एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक से हटाकर वाईएमसीए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद से संबद्ध किया जाए। श्री पंवार ने कहा कि एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक आने जाने से छात्रों और अभिभावकों को बहुत परेशानी होती है और इसके चलते सेंकडों छात्र बीच में ही अपनी पढाई भी छोड देते है। वाईएमसीए यूनिवर्सिटी से जुडने के बाद लाखों युवाओं को बिना परेशानी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। युवा आगाज संगठन के संयोजक जसवंत पंवार ने कहा कि उनका संगठन उक्त मांग को लेकर फरीदाबाद सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केबिनेट मनीस्टर विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक मूलचद शर्मा, विधायक टेकचंद शर्मा, चेयरमैन विनोद चौधरी, भाजपा नेता नयनपाल रावत को ज्ञापन दे चुके हैं। इस अवसर पर जसवंत पंवार, छात्र नेता अजय डागर, रवि सैनी, विकास नागर, लड्डू विशाल, हिमांशु भट्ट, बलजीत, विशाल शर्मा तिलपत, हर्ष, नवीन गुर्जर, दिनेश सहरावत, मनोज, दीपक, सुनील, मनीष, पवन, अमर, गिर्राज, पंकज छात्र भी मौजूद थेे।