सुरेश वर्मा बने मार्किट एसोसिएश सेक्टर 2 के प्रधान

Faridabad News, 06 Dec 2020 : मार्किट एसोसिएश सेक्टर 2 फरीदाबाद के प्रधान पद की जिम्मेदारी सुरेश वर्मा को सौंपी गयी। सेक्टर 2 की हुडा मार्किट के सभी दुकानदारों ने सर्वसम्मति से सुरेश वर्मा को प्रधान नियुक्त किया। नवनियुक्त प्रधान ने बताया कि, पहली बार इस मार्किट में एसोसिएशन का गठन किया गया है, जिसमें मुझे सभी मार्किट के भाइयों ने प्रधान पद की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, अगली बैठक में सभी मार्किट के साथी मिलकर आगे की प्रक्रिया बनाएंगे और नए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपेंगे। सुरेश वर्मा ने विश्वास दिलाया कि जिस तरह से विश्वास करके दुकानदारों ने उन्हें प्रधान नियुक्त किया है वह हर समय उनके साथ खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि मार्किट में कई ऐसे मुद्दे हैं जो उनकी प्राथमिकता में हैं जिसका निवारण कमेटी पूरी तरह से तैयार होने के कराने का प्रयास किया जायेगा।
आपको बता दें की नवनियुक्त प्रधान राजनीती में भी दिलचस्पी रखते हैं, वह पूर्व में 10 वर्ष इनेलो के जिला अध्यक्ष रहे। वहीँ 2019 में उन्हें जजपा से विधायक की टिकट भी मिली, लेकिन कुछ पारिवारिक समस्या को देखते हुए नॉमिनेशन वापस लेना पड़ा।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद बच्चू सिंह तेवतिया, भाजपा नेता सूरज मान, पवन सोरोत, अमित चौधरी, रमेश तेवतिया, राम कुमार, सचिन धनकड़, धीरेन्द्र यादव, कमल दलाल, जगदीश खटक, डीके सोनी, संजय चावला, साहेब सिंह, सुबोध कुमार, दीपक राणा आदि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।