May 1, 2025

बॉलीवुड क्वीन उर्वशी रौतेला ने ‘द फ्लाइंग सिख’ यानि मिल्खा सिंह को एयरपोर्ट में देखते ही छू लिए उनके पैर , वीडियो हुआ वायरल

0
102
Spread the love

Mumbai : बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है ,वे अक्सर ही अपने वीडियो और फोटोज़ के जरिये अपने फैंस से जुड़ी रहती है। हाल ही में ,फिर से अभिनेत्री ने अपनी एक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों बटोरीं हैं जिसमें वह ‘द फ्लाइंग सिख’ के नाम से प्रसिद्ध मिल्खा सिंह को एयरपोर्ट पर देखते ही उनके पैर छूते हुए दिखी। वीडियो में उर्वशी रौतेला मिल्खा सिंह के पैर छूते हुए नज़र आ रही है इस वीडियो को उर्वशी ने ये वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अभी तक लगभग 6 लाख लाइक्स भी मिल चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/CHvBE2OgOua/

उर्वशी रौतेला के इस वीडियो के शेयर करते ही कमैंट्स की बरसात हो चुकी है , सभी फैंस उनकी इस विनम्रता के कायल हो चुके है। हर कोई उनके आदर की भावना और सादगी भरे अंदाज़ की तारीफ कर रहा है। वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा “एक महान व्यक्ति मिल्खा सिंह (Milkha Singh) सर से मुलाकात करना सच में एक चमत्कारी और अविश्वसनीय अनुभव है. (द फ्लाइंग सिख और फील्ड स्प्रिन्टर, जिन्होंने भारतीय सेना में रहते हुए खेल का परिचय कराया था.)” अभिनेत्री ने दो वीडियो शयेर किये है। पहले वीडियो में वह मिल्खा सिंह के पैर छूटे नज़र आ रही है , जबकि दूसरे में उनके साथ फोटो क्लिक कराती हुई नज़र आ रही है।

उर्वशी रौतेला को आखिरी बार एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में देखा गया था जिसका नाम वर्जिन भानुप्रिया था। इसमें गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्तमान में उर्वशी अपनी आगामी तेलुगु फिल्म “ब्लैक रोज” की शूटिंग में व्यस्त हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *