May 2, 2025

श्री बांके बिहारी मंदिर में हुआ गोवर्धन पूजा का आयोजन

0
104
Spread the love

Faridabad News, 15 Nov 2020 : हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री बांके बिहारी मंदिर नम्बर-5 में गोर्वधन पूजा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मंदिर में गोर्वधन महाराज की प्रतिमा बनाकर उसका पूरे विधि विधान से मुख्य पुरोहित पंडित विनोद शास्त्री द्वारा पूजन कराया गया। इस मौके पर मुख्य यजमान मंदिर के प्रधान महंत ललित गिरी गोस्वामी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति मीनाक्षी गोस्वामी थे। गोर्वधन महाराज की पूजा के बाद वहां उपस्थित सभी भक्तों ने गोर्वधन जी की सात-2 परिक्रमा लगाई और उसके प्रश्चात आरती हुई फिर अन्नकूट का विशाल भण्डारा हुआ जिसमें कढ़ी,चावल,पूरी,खीर तथा सभी प्रकार की हरी सब्जियों को मिलाकर प्रसाद बनाकर श्रृद्वालुओं में वितरित किया गया। इस मौके पर महंत ललित गिरी गोस्वामी ने कहा कि अन्नकूट की प्रथा तब से है जब इन्द्र देवता ने वर्षा कर के कहर बरसाया था तब चारों और हाहाकार मच गई थी और चारों और जलमग्रन हो गया था तभी भगवान श्रीकृष्ण ने गोर्वधन पर्वत उंगली पर उठा लिया था सभी गांव के लोग उस पर्वत के नीचे आ गए थे, गांव वाले गोर्वधन पर्वत के नीचे आने से पहले अपने घर से अपने साथ साग, सब्जी, नमक, मिर्च भी लेकर आए थे तब सभी गांव वालों ने सबकुछ मिलाकर जो सब्जी बनाई थी और अपना जीवन बचाया था।

उन्होनें बताया कि उसी तरह आज भी बाजार में जितनी भी सब्जियां मौजूद है सभी को मिलाकर प्रसाद बनाया जाता है जिसका अपना ही आनन्द होता है। इस मौके पर सरपरस्त एन एल गोसाईं, अशोक अरोड़ा, महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, राजेश गोसाईं, पीयूष गोसाईं, हिमांक गोसाईं, रेखा,शोभा दत्ता, चारु गोसाईं, संजय दत्ता, सतीश अरोड़ा, राजीव दत्ता, हर्षित गोसाई, परिवेश धाकड़, रवि हीरा, अनिल ढकौलिया, सुरेंद्र भाटिया, राकेश सिंगला,संजय चावला, राजेन्द्र गुलाटी, प्रेम आहूजा,रचित मल्होत्रा, मुकुल आहूजा, देवेन्द्र तलवार, शाहरुख, पूर्व पार्षद नरेश गोसाईं, पंडित मनीष दुबे, विक्रम बक्शी, बंटी सहगल,दीपाशुं नागपाल इत्यादि कई भक्त मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *