May 11, 2025

जन सेवा सप्ताह के अन्तर्गत जिला भाजपा ने किया विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

0
33333
Spread the love

Faridabad News, 20 Sep 2020 : भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा मनाये जा रहे जन-सेवा सप्ताह के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन भवन, सेक्टर-19, ओल्ड फरीदाबाद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक सीमा त्रिखा,विधायक राजेश नागर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ भाग लिया। शिविर में रोटरी क्लब टीम के सहयोग से 69 यूनिट कोरोना योद्धाओ द्दारा रक्दान किया गया, वही बी.के टीम के सहयोग से 67 यूनिट, डिवाइन टीम के सहयोग से 64 यूनिट और गुरुद्वारा टीम के सहयोग से 62 यूनिट कोरोना योद्धाओं दारा भारी संख्या में रक्तदान किया जाता रहा।

शिविर का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने रक्तदान करके किया। इस मौके पर उनका हौसला अफजाई के लिए परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ,विधायक नरेंद्र गुप्ता ,विधायक राजेश नागर, विधायिका सीमा त्रिखा,मेयर सुमन बाला,मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ भी शिविर में लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए शामिल हुए। शाम तक रिपोर्ट के अनुसार शिविर मे लगभग 501 यूनिट रक्त दान किया गया। जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने आए हुए सभी रक्त दाताओं का धन्यवाद किया और कहा कि हकीकत में लोगों का जीवन बचाने में यह रक्त वीर योद्धा असली हीरो है, मैं अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी आग्रह करूंगा कि इस कार्य में सदैव बड़-चढ़ के हिस्सा लें और जनमानस को लाभान्वित कराएं।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रक्तदान कर रहे रक्त दाताओं का हौसला अफजाई की कहा आज कोरोना महामारी के चलते भी रक्त दाताओं ने रक्त की कमी नहीं होने दिया ऐसे सभी रक्त वीर योद्धाओं को मैं भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं, नरेंद्र गुप्ता विधायक ने अपने विधानसभा से आये हुए सभी रक्त दाताओं का विधानसभा में पधारने पर हृदय से आभार प्रकट किया। रक्तदान शिविर की देखरेख व आयोजन ओल्ड फरीदाबाद मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा को दिया गया था। वही रेड क्रॉस सोसाइटी से सचिव विकास कुमार , ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने अपना योगदान दिया।

पृथला विधानसभा के छायंसा मण्डल के फफूंडा गांव की बघेल समाज की चौपाल मे रक्तदान शिविर का आयोजन मडल अध्यक्ष भूपेंदर सिंह व उनकी टीम के द्वारा किया गया, शिविर का शुभारम्भ जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने किया ,शिविर मे लगभग 35 यूनिट रक्त दान किया गया।पृथला विधानसभा के फतेहपुर मण्डल के कटेसरा गांव के सामुदायिक भवन मे रक्तदान शिविर का आयोजन मडल अध्यक्ष सतीस व उनकी टीम के द्वारा किया गया ,शिविर का शुभारम्भ गोपाल शर्मा ने किया , शिविर मे 41 यूनिट रक्त दान किया गया वही सीकरी मंडल के गांव नंगला भीकू में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पवन चौधरी,अध्यक्ष सीकरी मंडल ने की जिसमे 60 यूनिट रक्तदाताओं न रक्दान किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष,मूलचंद मित्तल,वजीर सिंह डागर, राजकुमार बोहरा, मदन पुजारा संजोजक शिविर, हरेंद्र भड़ाना सह संजोजक,कुलदीप साहनी मंडल अध्यक्ष अजरौंदा, नीरज मित्तल सीही,सचिन गुप्ता कार्यालय सचिव, मोहन तिवारी मीडिया सेल, मीना पांडेय महिला नेत्री, पुनिता झा आइ.टी.सेल, अंजू भड़ाना जिला सचिव, संजीव भाटी, अन्य सभी जिला पदाधिकारी व मंडलो के अध्यक्ष व कार्यकर्ता आदि मौजद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *