चौकी प्रभारी ने अपने खर्चे से बनवाई नाले की दीवार

Faridabad News, 15 Sep 2020 : पुलिस कमिश्रर ओ.पी. सिंह के फरीदाबाद कार्यभार संभालने के बाद पुलिस महकमे में लगातार बदलाव नजर आ रहा है। जहां पुलिस कर्मचारी अपराधियों को पकडऩे में त्वरित कार्यवाही कर रहे है वहीं वह सामाजिक कार्याे में भी अपनी अग्रणीय भूमिका निभा रहे है। ऐसा ही एक उदाहरण दो नंबर चौकी प्रभारी प्रकाश चंद ने प्रस्तुत किया, जिन्होंने अपने खर्चे से दो नंबर पंचकुईया रोड के नाले की दीवार बनवाई है, इस दीवार के बनने से जहां वाहन चालकों का यहां से गुजरना सुरक्षित होगा वहीं रात के अंधेरे में आवरा पशु भी हादसे का शिकार होने से बच पाएंगे। दरअसल उक्त नाले के साथ कोई सपोर्ट नहीं होने के कारण अक्सर इस नाले में संतुलन बिगडऩे से वाहन चालक गिरकर जख्मी हो जाते थे, कई बार तो स्कूटी सवार व बाइक सवार लोगों को गंभीर चोटें आ चुकी है, जिनकी शिकायतें नगर निगम को की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। बाद में लोगों की असुविधा को देखते हुए दो नंबर चौकी प्रभारी प्रकाश चंद ने स्वयंसेवियों के सहयोग से इस नाले के साथ दीवार का निर्माण करवाया।इतना ही नहीं बल्कि दीवार निर्माण के दौरान वह खुद यहां जायजा लेने पहुुंचे। उन्होंने बताया कि दीवार लगने से अब लोग हादसे का शिकार नहीं होंगे और सुरक्षित यहां से आ जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अन्य समाजसेवियों ने भी उनका सहयोग किया है, इसलिए यह सब संभव हो पाया है।