सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन वचुर्अल शिक्षक दिवस मनाया गया

Faridabad News, 05 Sep 2020 : सूरजकुण्ड दयालबाग स्थित सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल में ऑनलाइन वचुर्अल शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर सूरजकुण्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एवं अधिवक्ता सतेन्द्र भड़ाना ने स्कूल की प्रधानाचार्य सुश्री शुभ्रता सिंह और अध्यपिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र की संस्कृति के चतुर माली होते है। उन्होनें कहा कि किसी राष्ट्र के वास्तविक निर्माता उस देश के शिक्षक होते है जो बच्चों के संस्कारों की जड़ो में खाद देते है और अपने श्रम में सींचकर उन्हें शक्ति में निर्मित करते है ताकि बच्चा भविष्य में आने वाली हर कठिनाई पर अपने दृढ़ निश्चय और संयम से हंसते हंसते उस पर विजय प्राप्त करे। सतेन्द्र भड़ाना ने कहा कि समाज के वास्तविक शिल्पकार शिक्षक होते है। प्रधानाचार्य सुश्री शुभ्रता सिंह ने कहा कि एक विकसित, समृद्व और खुशहाल देश व विश्व के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका ही सबसे महत्वपूर्ण होती है। उन्होनें कहा कि में ईश्वर से कामना करती हुं कि हमारे स्कूल के बच्चे अपनी काबलियत और मेहनत के दम पर सारे हिन्दुस्तान को अपनी रोशनी से प्रकाशित कर सकेें।