May 1, 2025

भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने ढाई करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया

0
107
Spread the love

Faridabad News, 30 Aug 2020 : भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा में रविवार को करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। यह सभी विकास कार्य आगामी 3 महीने में पूरे हों जाएंगे। भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने जिन विकास कार्यों का शुभारंभ किया, उनमें करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से डाली जाने वाली नई सीवरेज लाइन, वार्ड-40 में 56 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यो का शुभारंभ किया।

इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में करीब 40 साल पहले डाली गई सीवर की लाइन खराब हो चुकी थी। अब गंदे पानी की निकासी आसानी से हो सकेगी और शहरवासियों को गंदे पानी से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि नई सीवर लाइन से वार्ड 35 के सेक्टर 3 व वार्ड 37 के बनिया बाड़ा, कुम्हार बाड़ा सहित सीही गेट के इलाके से मुख्य बाजार तक लोगो को इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के प्रयासों से बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ विकास हो रहा है। अब लोगो को यहां पानी, बिजली और सीवरेज जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा योजनाबद्ध तरीके से इस क्षेत्र की सभी समस्याओं को दूर करवाने का प्रयास कर रहे हैं। वे शहर के सेक्टर और कॉलोनियों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को नोट करते हैं और रुके हुए कार्यो को पूरा कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है। आज परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के दिशा निर्देशो पर यह कार्य किये जा रहे हैं।  इस मौके पर लोगों ने टिपर चंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया। खास बात यह भी रही कि उन्होंने स्थानीय नागरिकों के हाथों से ही विकास कार्यों के शुभारंभ के लिए नारियल तुड़वाया। लोगों ने सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि पुराना बल्लबगढ़ शहर आज किसी सेक्टर से कम नही है। इस विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ विकास का पहिया घूम रहा है। परिवहन मंत्री ने सभी कालोनियों में दूधिया रोशनी का प्रबंध किया है और सभी घरों में पीने के लिए मीठे पानी की सुविधा शुरू की हैं। परिवहन मंत्री के प्रयासों से ही इस विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने की घोषणा की है। वहीं महिला कॉलेज की सौगात भी बल्लबगढ़ को मिली है। विधानसभा बल्लभगढ़ में जमकर विकास कार्य चल रहे हैं और मुख्यमंत्री की सभी घोषणाओं को पूरा करवाया जा रहा है।

इस मौके पर पार्षद दीपक यादव, पार्षद कपिल डागर, पार्षद हरप्रसाद गॉड, पार्षद दीपक चौधरी, महेश गोयल, पार्षद राकेश सविता गुर्जर, ब्रजलाल शर्मा, रमेश भारद्वाज, लोकेश, पारस जैन, कमला प्रसाद, सुनील शास्त्री, बाँके बिहारी, विनोद गोस्वामी, राजकुमार शर्मा, राजेन्द्र जैन, संजीव कौशिक, रवि भगत सहित शहरवासी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *