केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को दी बधाई

Faridabad News, 22 Aug 2020 : पलवल से भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया आज अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पहुंचे और वहां उन्होंनें चौ. कृष्णपाल गुर्जर से आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को मिठाई खिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पलवल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह सौरत, हथीन विधायक प्रवीण सिंह, होडल विधायक जगदीश नायर, पूर्व विधायक राम रतन, हेफड चैयरमैन सुभाष कत्याल, महेंद्र भड़ाना वरिष्ठ भाजपा नेता, रावत पाल से सूमेर जैलदार, कर्ण जैलदार, प्रवीण ग्रोवर निगम पार्षद पलवल, नरेंद्र बिधुरी सांसद प्रतिनिधि, देवी सिंह मानपुर, दुर्गा पटवारी- नांगल जाट, देवी सिंह मानपुर, राजपाल सरपंच सिंहा, हरदीप सरपंच औरगाबाद मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर कार्यकताओं को संबोधित करते हुए चौ.कृष्णपाल गुजर्र ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी पूरा मान सम्मान मिलता है। उन्होनें कहा कि भाजपा के एक एक कार्यकर्ता ने मिलकर आज इस पार्टी को वटवृक्ष बना दिया है और यह पार्टी विश्व का नंबर वन पार्टी इसी मेहनत का नतीजा है।
उन्होनें कहा कि आज का भारत नरेन्द्र मादी जी का आत्मनिर्भर भारत है जिसमें प्रत्येक वर्ग देश की तरक्की में अपना योगदान दे रहा है। उन्होनें कहा कि देश में ऐसे कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए जिस कारण लोगों का भाजपा में विश्वास और बढ़ा है। उन्होनें कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने देश के मान सम्मान को विश्व में और बढ़ाया है तथा विश्व ने भी भारत की ताकत को पहचाना है। श्री गुर्जर ने कहा कि कोविड-19 से जहां पूरी दुनिया तृस्त है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 130 करोड़ लोगों को बचाने का काम किया है। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसलों को इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा व पूरी दुनिया आज उनके कार्यों व फैसलों की प्रशंसा कर रही है। इस अवसर पर हथीन विधायक प्रवीण सिंह व होडल विधायक जगदीश नायर ने कहा कि चरण सिंह तेवतिया को पलवल का जिलाध्यक्ष बनाने पर पलवल,हथीन और होडल का सरदारी माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद और आभार प्रकट करती है उन्होनें कहा कि पार्टी हाईकमान के इस निर्णय से यह साबित होता है कि मेहनती और निष्ठावान कार्यकर्ता को उसकी मेहनत का फल हमेशा मिलता है। इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने कहा कि पार्टी ने उनपर जो आस्था और विश्वास जताया है उसका में तहे दिल से शुक्रगुजार हुं। उन्होनें कहा कि में पार्टी में सभी लोगों को साथ लेकर चलूगां तथा पूरी ईमानदारी और कर्मठता से काम करूगां।