May 1, 2025

पेड़ ऑक्सीजन और फल के साथ छाया भी देता है : उमेश भाटी

0
110
Spread the love

Faridabad News, 04 Aug 2020 : आज श्री बालाजी ग्रूप द्वारा आयोजित बल्लभगढ़ बाइपास पर पोधारोपन कार्यक्रम में जजपा नेता व पूर्व प्रत्याशी तिगाँव विधानसभा उमेश भाटी ने फलदार पोधे लगाए।

इस मोके पर जजपा नेता उमेश भाटी ने कहा की पेड़ पोधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हे साँस लेने के लिय ओकसीजन देते हे, खाने के लिय गली देते हे, खाना बनाने के लिय लकड़ी देते हे, बीमारी से बचने के लिय ओषधि देते हे और एसे अनगिनत फ़ायदे हे जो हमें पेड़ों से मिलते है।

भाटी ने कहा की हम सभी को एक पोधा ज़रूर लगाना चाहिए और ख़ास कर सावन के महीने में जब बारिश होती हे तो ये जल्दी बड़े होते है। आज जिस तरीक़े से जंगल को काट कर बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनायी जा रही है इन सबको वजय से ज़्यादा ज़रूरी हो गया हे की हरित पट्टी या फिर पार्क इत्यादि जहाँ भी जगह मिले वहाँ पोधारोपन करना चाहिए।

इस मोके पर वरिष्ट एडवोकेट कवर बालू सिंह, पंकज गुप्ता, मोबिन खान वीसीषट् अतिथि के तौर पर मोज़ुद थे।

इस मोके पर श्री बालाजी ग्रूप के चेयरमैन राजेंद्र भाटी ने कहा की उन्होंने प्रण लिया हे की वो हरित पट्टी पर जहाँ भी जगह मिलेगी वहाँ पेड़ लगाएँगे और इस प्रक्रिया को वो जन जागरण के तरह आगे बढ़ाएँगे और साथ साथ जिन्होंने पोधा रोपण में सहयोग किया उनको धन्यवाद किया। इस मोके पर अनिल शर्मा विजेंदर सोरोत, दीपक कुमार, अपूर्व शर्मा, संजीव शर्मा, शिवम् हरिंदर कुमार आदि मोज़ुद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *