सर्कल रेट बढ़ाने को लेकर ग्रामीण युवा विकास समिति ने सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन

Faridabad News, 04 Aug 2020 : ग्रामीण युवा विकास समिति (रजि0) पन्हेड़ा खुर्द के बैनर तले ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला उपायुक्त यशपाल यादव को ज्ञापन सौंपकर गांव की जमीन के सर्कल रेट बढ़ाने की मांग की। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त को बताया कि पृथला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव दयालपुर का सर्कल रेट एक करोड़ रूपए प्रति एकड़ है, जबकि पन्हेड़ा खुर्द का सर्कल रेट केवल 65 लाख रूपए है इसलिए उनके गांव का भी सर्कल रेट बढऩा चाहिए। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त से मांग की कि दयालपुर और पन्हेड़ा खुर्द दोनों ही एक विधानसभा के गांव है और समीपवर्ती गांव है, ऐसे में प्रशासन इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए गांव के सर्कल रेट बढ़ाएं, जिससे कि ग्रामीणों को राहत मिल सके। जिला उपायुक्त ने ज्ञापन लेने के उपरांत ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करके उनकी मांग को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से नानकचंद शर्मा, युवा भाजपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा, रतन मास्टर, रविन्द्र, जयप्रकाश शर्मा, प्रदीप शर्मा, योगेश गौड़, डीके शर्मा, शीशराम आदि मौजूद थे।