May 1, 2025

जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से रक्तदान शिविर एवं पौधारोपण किया गया

0
202
Spread the love

Faridabad News, 04 Aug 2020 : जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से सेक्टर 62 सामुदायिक भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एवं इस अवसर के उपलक्ष में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी उपायुक्त सतवीर मान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर मूलचंद जी के बड़े भाई टिपर चंद, रेड क्रॉस सोसाइटी की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विकास कुमार उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,
डिप्टी उपायुक्त सतवीर मान ने कहा कि आज का जो आयोजन हो रहा है उसकी बहुत अधिक आवश्यकता है, करोना वैश्विक महामारी के दौरान ब्लड बैंकों में रक्त का भाव है जिस देखते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा अथक प्रयासों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाने का कार्य निरंतर सुचारू रूप से चालू है, उन्होंने इस कार्य में सम्मिलित सभी लोगों को बधाई का पात्र बताया एवम लोगों को प्रेरित करने के लिए भी आग्रह किया।

विशिष्ट अतिथि टिपर चंद न्याय हुए सभी रक्त दाताओं को हमारे रियल हीरो बताया जो इस परिस्थिति के दौरान भी रक्त दान देकर लोगों का जीवन बचा रहे हैं। रेड क्रॉस हरियाणा वाइस चेयरपर्सन ने सभी लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए इस प्रकार के कार्य निरंतर करने की अपील की, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने इस नेक कार्य में सभा क्यों को तुलसी का पौधा प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल के द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए भी भरपूर प्रशंसा की, इस कार्यक्रम के संयोजक एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के ब्लड के कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने बताया कि आज के इस पावन अवसर के ऊपर सभी रक्तदाता हमारे जीवन के रियल हीरो के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने का कार्य भी कर रहे हैं, एक पौधा मेरे नाम से मुहिम के अंतर्गत सभी लोगों ने एक एक पौधा अपने नाम से लगाने का प्रण लिया एवं उसकी देखभाल करने का भी लक्ष्य रखा हम कम से कम एक पौधा लगाएं जिसकी देखभाल भी हम स्वयं करें, विमल खंडेलवाल सभी सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों को बधाई का पात्र बताया जिसके कारण यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा, 66 कोरोना रक्त योद्धाओं ने रक्तदान कर अपना मानव धर्म निभाया एवं अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया, आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रुप से जिला रेडक्रॉस सोसायटी, मारवाड़ी युवा मंच प्रगतिशील, बल्लभगढ़, फरीदाबाद एवं अन्य संस्थाओं का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम संयोजक विमल खंडेलवाल, बल्लभगढ़ शाखा अध्यक्ष रवि भाटी, मीनू शर्मा, प्रगतिशील शाखा अध्यक्षा युवा पूजा गुप्ता, पूर्व अध्यक्षा रीना गुप्ता, सरपंच कृष्ण यादव, सरपंच प्रेम सिंह बोहरे, सरपंच सचिन मुंडोतिया, वरुण चौधरी, राजकुमार चौधरी, कृष्णपाल, नरेश राजपूत, एवं अपने समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *