May 1, 2025

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने अवैध हथियार सहित एक आदतन अपराधी को दबोचा

0
222
Spread the love

Faridabad News, 03 Aug 2020 : क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने अवैध हथियार सहित एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपी विकास आदर्श नगर फरीदाबाद का रहने वाला है। श्रीमती धारणा यादव ने बताया कि विकास के खिलाफ आदर्श नगर एरिया में मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के जुर्म में तीन मुकदमे पहले से दर्ज है। आरोपी के खिलाफ आदर्श नगर थाना के अंतर्गत मारपीट करने के जुर्म में पहली f.i.r. वर्ष 2018 में दर्ज हुई थी। उसके बाद आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे वर्ष 2019 और 2020 में मारपीट और जान से मारने की धमकी के जुर्म में दर्ज हुए थे।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि आरोपी विकास अपने चाचा की पानी की गाड़ी चलाता है और पानी सप्लाई करता है विकास ने सौरव उर्फ कुणाल पुत्र भानु प्रकाश निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ़ जो कि अवैध हथियार रखने के जुर्म में जेल में बंद है उससे यह देशी पिस्तौल हवाबाजी के लिए लिया था। आरोपी से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कार्टेज बरामद किए हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *