May 1, 2025

पेड़ों को राखी बांधकर मनाया गया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार

0
104
Spread the love

Faridabad News, 03 Aug 2020 : भाई बहन के पावन त्यौहार रक्षाबंधन पर सांसे मुहिम द्वारा पेड़ों को राखी बांधकर मनाया गया, भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही पेड़ों को प्रकृति के संबंधों से पुकारा गया है नदियों को मां, पेड़ों को पितृ कहा गया है। यानी कि उस काल में हमारे पूर्वज हमसे ज्यादा सजग थे। सतत प्रयास की अध्यक्ष डॉ सीमा भारद्वाज ने कहा हमें सांसे और जीवन देने वाले हमारे माता-पिता होते हैं लेकिन हमने कभी सोचा है कि यह सांसे आती कहां से हैं (पेड़ों से) अतः हमें इन पेड़ों को अपना इष्ट मित्र, भाई, मान कर इन्हें लगाकर इनकी सेवा भी करनी है। तभी हम शुद्ध वायु और सांस लेने के हकदार होंगे इसी सोच के साथ सांसे मुहिम द्वारा पेड़ों को राखी बांधकर रक्षाबंधन बनाया व पौधे को लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल की भी जिम्मेदारी ली और कहां की हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।

सांसे महिम के संयोजक जसवंत पवार ने कहां की पौधों को राखी बांधना और उनके साथ मित्रता व्यवहार बनाने की सोच फरीदाबाद जिला वन अधिकारी राज जी के द्वारा प्रोत्साहित किया गया उन्होंने कहा कि जब तक हम इन पौधों को अपना मित्र और भाई की तरह रखेंगे तो यह हमें शुद्ध वायु, एक सुखद अहसास और एक अच्छा प्राकृतिक वातावरण हमें मिलेगा।

सांसे महिम का एक ही लक्ष्य है कि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं (सांसे हो रही कम आओ पौधे लगाए हम)।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *