May 2, 2025

मिसिंग पर्सन सेल ने फरीदाबाद से गुमशुदा लड़की को देवला गौतम बुध नगर से तलाश कर कर माता पिता को सौंपा

0
111
Spread the love

Faridabad News, 26 July 2020 : फरीदाबाद पुलिस की #मिसिंगपर्सनसेल ने सराहनीय कार्य करते हुए 12 दिन से गुमशुदा 18 वर्षीय लड़की को तलाश करके परिजनों को सौंपा है। एसीपी श्रीमती धारणा यादव, क्राईम अगेंस्ट वूमेन ने बताया कि दिनांक 13 जुलाई 2020 को लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि पल्ला एरिया फरीदाबाद में रहता है। उनकी 18 वर्षीय लड़की किसी बात से नाराज होकर बिना बताए घर से कहीं चली गई है। जिसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। जिस पर थाना पल्ला पुलिस ने मिसिंग का मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के निर्देश पर लड़की की तलाश करने हेतु मामले को मिसिंग पर्सन सेल को सौंपा गया। मिसिंग पर्सन सेल प्रभारी एसआई नरेंद्र और उनकी टीम के कांस्टेबल नरेश ने मेहनत करते हुए सुत्रो व इलेक्ट्रॉनिक तकनीकी सहायता के द्वारा गुमशुदा लड़की का पता किया। मिसिंग पर्सन सेल की टीम गुमशुदा लड़की को लेने यूपी के लिए रवाना हुई। यूपी के गौतम बुध नगर पहुंचने के बाद लड़की की तलाश के लिए टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी। कड़ी मेहनत के चलते मिसिंग पर्सन सेल को कामयाबी मिली और लड़की को गौतम बुध नगर के देवला, यूपी से बरामद किया गया। आज पुलिस ने लड़की को परिवार जनों के हवाले किया है। लड़की के माता पिता अपनी बेटी को पाकर बहुत खुश हैं। उन्होंने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद भी किया है। लड़की के पिता की परचून की दुकान है लड़की की मां ग्रहणी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *