May 7, 2025

शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों ने किया दसवीं की परीक्षा में टॉप

0
205
Spread the love

Faridabad News, 16 July 2020 : सेवा में समर्पित शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों ने दसवीं कक्षा की सीबीएसई की परीक्षाओं में बेहतरीन परिणाम हासिल किए हैं। गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करने वाले शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों ने इस बार भी स्कूल एवं अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रिंसीपल बीनू शर्मा ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को बेहतरीन परीक्षा परिणामों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से एक निम्न वर्गीय सोसायटी से निकलकर बच्चे आते हैं और अपनी मेहनत एवं लगन के बूते बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। इसके लिए उन्होंने स्कूल स्टाफ की भी जमकर प्रशंसा की। स्कूल के यश ने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि गौरव दत्ता ने 89.2 प्रतिशत और नंदिनी ने 85.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है। स्कूल का परिणाम पिछली बार की तरह इस बार भी100 प्रतिशत रहा है। स्कूल चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता ने बच्चों के बेहतरीन परिणामों के लिए उनको एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से एक दिहाड़ीदार मजदूर के बेटे यश ने प्रथम, ड्राइवर के बेटे गौरव एवं घरेलू काम करने वाली मां की बेेटी नंदिनी ने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिया है कि अगर दिल में जज्बा हो, तो कोई बाधा आपकी सफलता में बाधक नहीं बन सकती। उन्होंने शिरडी साई बाबा स्कूल के सभी उत्तीर्ण छात्रों को आशीर्वाद प्रदान किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *