फरीदाबाद की एक ऐसी बेटी जो दूसरों को पढ़ा कर खुद आई हरियाणा में चौथे स्थान पर डिस्ट्रिक्ट टॉपर

Faridabad News, 16 July 2020 : फरीदाबाद सेक्टर 19 की रहने वाली आप आध्या ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में पूरे हरियाणा में चौथे स्थान की रैंक प्राप्त किया है आध्या एक निजी स्कूल में स्लम बस्तियों के बच्चों को स्कूल में जाकर पढ़ाती है और उन बच्चों के कॉपी – किताब से लेकर उनके ड्रेस की भी जिम्मेदारी खुद उठाती है
आध्या ने बताया कि वह अपने जिले और हरियाणा में टॉपर बच्चो के साथ चौथा रैंक प्राप्त किया है और वह चाहती हैं जिन बच्चों को पढ़ाती है वह भी बच्चे उसी की तरह मेहनत करके अच्छी पढ़ाई के साथ हरियाणा में टॉप करें आध्या ने बताया की अभी कोविड-19 की महामारी के वजह से सभी स्कूल बंद है पर जैसे ही स्कूल खुलेंगे और स्कूल में वह पढ़ाती है उन मेहनत करने के लिए उनका साथ देंगी।
आध्या ने बताया कि वह बायोटेक इंजीनियर बनना चाहती है, आध्या बायोटेक-इंजीनियर बनकर जिस तरह कोविड-19 की वैक्सीन के लिए काम कर रहे है आध्या भी ऐसे ही लोगों के साथ वैक्सीन बनने के लिए काम करना चाहती है।
आध्या ने बताया कि अगर वह बायोटेक इंजीनियर बन जाती है तो स्कूल में पढ़ाने वाले बच्चों को पढ़ाना नहीं छोड़ेंगी उन्हें आगे भी ऐसे ही मदद करती रहेगी जिससे बच्चे अपने शहर में अच्छी रैंक लेकर अपना नाम रौशन करे।