May 1, 2025

सरकार एवं जिला प्रशासन के अत्याचारों के खिलाफ बाबा रामकेवल के सत्याग्रह को 19वां और अन्न त्याग को दूसरा दिन

0
201
Spread the love

Faridabad News, 21 June 2020 : डिस्टेंस सत्याग्रह आंदोलन का 19वां दिन था और अन्न त्याग का दूसरा दिन, आज योग दिवस है और साल का पहला सूर्यग्रहण भी था जहां लोग स्नान, ध्यान, दान, तप में व्यस्त थे वहीं बाबा रामकेवल अनशनकारी ने अन्न त्याग कर सामाजिक बुराई, सरकार के अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन में जिला सचिवालय के आगे बैठे रहे।

पत्रकारों, समाजसेवियों, आरटीआई कार्यकर्ताओं पर लगातार हो रहे रहे फर्जी मुकदमें, उत्पीड़न व हमले के खिलाफ लगातार संघर्ष छेड़े हुए हैं। इतनी गर्मी और बरसात में भी लगातार बैठे हुए हैं, जनसमर्थन भरपूर है फिर भी लॉकडाउन 188 के नियमों का पूरा पालन कर रहे हैं और जनता और सरकार को लगातार जागृत करने का कार्य कर रहे हैं आज धरने पर पर जोगिंदर प्रसाद, गुडगांव से सुरेश सिंह व अनिल सैनी, नारायणी गो सेवा से महेश चंदीला , परमिता चौधरी, जसवंत पवार, राजेश शर्मा मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *