महिला कांग्रेस ने उपायुक्त के मार्फत भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

Faridabad News, 16 june 2020 : लॉकडाऊन के दौरान बिजली, पानी व हाऊस टैक्स के बिल माफी को लेकर मंगलवार को महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष प्रियंका कक्कड़ भारद्वाज के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त यशपाल यादव के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में माध्यम से प्रियंका कक्कड़ भारद्वाज ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान देशभर में लगे डाऊन के चलते हर वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर हुआ है, ऐसे में सरकार का दायित्व बनता है कि वह आगे बढक़र लोगों को राहत देने का काम करें परंतु भाजपा सरकार आए दिन नए-नए टैक्स लादकर लोगों के जेबों पर प्रहार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह संकट की घड़ी है, ऐसे में सरकार को हर वर्ग के लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और उन्हें राहत देनी चाहिए। बेशक अनलॉक-1 चल रहा है, कामधंधे शुरू हुए है, लेकिन उद्योग, व्यापार, कंपनियां सहित हर प्रकार के काम पूरी तरह से ठप्प हो चुके है, उन्हें पटरी पर लाने के लिए सरकार को आर्थिक सहयोग करना होगा। प्रियंका कक्कड़ भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के किसान, मजदूर, दुकानदार सहित आम जनमानस की समस्याओं को देखते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा व महिला प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने आम जनमानस की प्रमुख समस्या को देखते हुए सरकार से लॉकडाउन अवधि के बिजली, पानी व हाऊस टैक्स के बिल माफ किए जाने की मांग की है, इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि वह कोरोना संकट को देखते हुए उक्त बिलों को माफी कर जनता को राहत देने का काम करें। जिला उपायुक्त ने महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि उनके इस मांगपत्र को वह मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर उनकी मांगों को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से निशा गुप्ता ,काजल खान,सोनिया कुमार, सिमरन, कमलेश कुमारी, पूनम दत्ता, मीनू पांचाल, मंजू कुमारी सहित अनेकों महिला कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थी।