May 1, 2025

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती उत्सव एवं प्रदर्शनी 2017 का शुभारंभ

0
18
Spread the love

Faridabad News : स्थानीय सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती उत्सव एवं प्रदर्शनी 2017 का शुभारंभ आज केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि पधारकर किया।

इस मौके पर उपायुक्त अतुल कुमार, भाजपा के हरियाणा प्रदेश संगठन महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट गोपाल शर्मा, नगराधीश एवं उत्सव आयोजन की नोडल अधिकारी कुमारी बलिना, फरीदाबाद के एसडीएम एवं हूडा के सम्पदा अधिकारी प्रताप सिंह, बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार, बल्लबगढ़ के एसडीएम एवं बल्लबगढ़ जॉन के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रिबोन काटकर उद्घाटन समारोह का शुभारंभ करने करने के बाद प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रीमद् भगवतगीता जीवन का सार है जिसमें भगवान श्री कृष्ण द्वारा महा योद्धा अर्जुन को दिया गया कर्मयोग का संदेश हमेशा प्रसांगिक रहा है और भविष्य में भी सदैव रहेगा। गीता समस्त मानव जाति के

लिए मार्गदर्शक व प्रेरक है जिसकी विश्व के अनेक महापुरुषों द्वारा अध्ययन करने उपरांत प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान श्री कृष्ण गीता उपदेश से जुड़ी धरती कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के साथ-साथ प्रदेश के हर जिले में गीता जयंती उत्सव का शानदार आयोजन किया है। श्री गुर्जर ने लोगों का आह्वान किया कि वे जनहित विश्व कल्याण में गीता के प्रचार प्रसार में आगे आ कर सहयोग करें।

इस अवसर पर जीयो गीता संस्थान (कृष्ण कृपा सेवा समिति), विश्व हिंदू परिषद, श्री गोपाल गौशाला, इस्कॉन, श्री सिद्धदाता आश्रम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, सनातन संस्थान, श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर 15, हिन्दू जनजागृति समिति, संस्कार भारती, पतंजलि चिकित्सालय सहित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, नगर निगम फरीदाबाद, स्वास्थ्य, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम, दक्षिण हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, कृषि एवं किसान कल्याण, पुलिस, सूचना जनसंपर्क विभाग के प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने तरीके से उत्सव में प्रतिभागिता कर सहयोग किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *