May 1, 2025

मिर्जापुर की अभिनेत्री अनंग्शा बिस्वास ने शेयर की अपनी बेली डांस वीडियो, हो रहा है वायरल

0
IMG-20200522-WA0041
Spread the love

Mumbai News, 22 May 2020 : कोरोना वायरस महामारी ने आम आदमी सहित बॉलीवुड सेलिब्रिटी को भी अपने घरो में कैद कर दिया है। महामारी के प्रसार में लगाम लगाने के लिए सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पुरे देश में लॉक डाउन जारी है। मनोरंजन जगत इस लॉक डाउन से बुरी तरह प्रभावित है। शूटिंग्स रोक दी गई है, फिल्म्स की रिलीज़ डेट बढ़ा दी गई है। इसके अलावा बहुत सारे सीरियल्स और फिल्मों को अनिश्चित समय के लिए रोक दिया गया है ।

लेकिन सब परेशानियों के बीच एक बात अच्छी हुई है , वो ये है कि सभी लोग भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी से दूर खुद को और परिवार वालो को समय दे पा रहे है। मनोरंजन जगत के सितारे घर पर रहकर खुद को तलाशने में लगे हुए है कि किन चीज़ो को करने से उन्हें अच्छा लगता है। जिसमे पेंटिंग ,डांस ,संगीत तथा और भी बहुत कुछ शामिल है। सभी अपनी स्किल्स को निखारने में लगे हुए है।

अनन्या पांडे, ऋचा चड्ढा, सुहाना खान, ऐली अब्राहम जैसे कई अभिनेत्री ने बेली डांस करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसे लोगो ने खाफी पसंद किया और ये सारे वीडियो वायरल भी हुए थे। इस के बाद मिर्ज़ापुर की अभिनेत्री अनंग्शा बिस्वास ने भी अपने बेली डांस से सभी को मंत्र मुख कर दिया, अनंग्शा एक वर्सटाइल अभिनेत्री है जिन्हें एक्टिंग के साथ साथ संगीत और डांस का पूरा ज्ञान है, वो अपने बेबाक़ और सतीख व्यक्तित्व के लिए जानी जाती है। अनंग्शा का बेली डांस वीडियो भी लोगो को बाहुत ज्यादा पसंद आ रहा है , जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।

https://www.instagram.com/p/CAfAMhpp0_1/?utm_source=ig_web_copy_link

अब तक अनंग्शा बिस्वास ने मिर्जापुर, होस्टेज और माया 2 जैसी फिल्में और सीरीज़ कर चुकी हैं। वह जल्द ही मिर्जापुर और होस्टेज के दूसरे भाग में दिखाई देने वाली हैं। जिसका रिलीज़ डेट फाइनल होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी। अनंग्शा बिस्वास सिर्फ छोटे पर्दे के साथ अपनी प्रतिभा को सीमित नहीं रखा , बल्कि वे “खोया खोया चांद” जैसी फिल्मों में भी नज़र आई, जिसमें उनके साथ सोहा अली खान, शाइनी आहूजा, और रजत कपूर थे। वे “लव शुव ते चिकन खुराना और” बेनी बाबू “,” रॉंग टर्न “जैसे रोमांटिक फिल्मों में भी दिखाई दे चुकी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *