May 11, 2025

मीडिया कर्मियों को भी कोरोना वॉरियर की श्रेणी में रखे सरकार

0
106
Spread the love

Faridabad News, 19 April 2020 : सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन के राष्ट्रीय चेयरमैन नरेश सेलपाड़ व राह संस्था की पूरी टीम ने केन्द्र व प्रदेश सरकार से कोरोना कॉल में पत्रकारिता जैसे पवित्र कार्य को अंजाम देने वाले मीडिया कर्मियों को कोरोना वॉरियर की श्रेणी में रखकर उन्हें विशेष सुविधाएं देने की मांग की है। राह संस्था ने श्रमजीवी मीडिया कर्मियों को 20-20 हजार रुपये रिस्क एलाउंस के तौर पर मासिक भत्ता देने, विशेष सेफ्टी किट भी अविलंब उपलब्ध करवाने वकालत की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लिखे पत्रों में राह संस्था ने स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों व चिकित्सकों की तरह ही मीडिया कर्मियों को बीमा व रिस्क कवर की दूसरी तमाम प्रकार सुविधाएं देेने की भी मांग की है। राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ ने कहा है कि कम सुविधाओं के बावजूद भी मीडिया कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल पर देश को जागरुक करने का कार्य कर रहे हैं। स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कोरोना कॉल में मीडिया की भूमिका की सराहना कर चुके हैं। ऐसे में केन्द्र व प्रदेश सरकारों को मीडिया कर्मियों को कोरोना वॉरियर की श्रेणी में मानकर उन्हें एक यथोचित मानदेय, बीमा कवर व संकट काल में मीडिया के दुश्मनों से विशेष सुरक्षा की व्यवस्था करने की व्यवस्था करनी चाहिए। राह संस्था के राष्ट्रीय चेयरमैन नरेश सेलपाड़ नेे आमजन से भी मीडिया कर्मियों को विशेष तवज्जो देने की बात कहते हुए स्वयं संस्था की ओर से प्रदेश के मीडिया कर्मियों को कोरोना वॉरियस के रुप में सम्मानित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि देश या प्रदेश में अगर इस बीमारी की वजह से किसी भी मीडिया कर्मी (कोरोना वॉरियर) की मौत होती है, तो उसके परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार से इस दिशा में अविलंब कदम उठाने भी मांग की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *