आरडब्लूए सामाजिक सुधार समिति-5डी ब्लॉक ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया

Faridabad News, 18 April 2020 : कोरोना वायरस के संक्रमण की परवाह किए बगैर अपने कर्त्तव्य का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करने वाले सफाई कर्मचारियों को आज आरडब्लूए सामाजिक सुधार समिति-5डी ब्लॉक के प्रधान संजय जुनेजा ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव केवल कृष्ण शर्मा, दीनानाथ भाटिया, गुलशन गोडिया, कुलदीप, अश्वनी भाटिया, गिरधारी लाल, पंकज पसरीचा, गुलशन व राजपाल इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के इस्पेक्टर सुभाष और दारोगा सुरेन्द्र भी मौजूद थे। इस अवसर पर डी-ब्लॉक के सभी निवासियों ने सफाई कर्मचारियों पर पुष्प वर्षा की और उन्हें फूलों का हार पहनाया तथा फल भेंट किए। इस मौके पर संजय जुनेजा ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी मेंं भी सफाई कर्मचारी दिन रात सफाई कर रहे है जोकि वाकई में प्रंशसा के काबिल है। उन्होनें डाक्टरों, पुलिस और नर्सो का भी धन्यवाद किया जो देश और समाज पर आई इस विपदा को हराने पर लगे हुए है। संजय जुनेजा ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्रवान पर पूरा देश एकजुट है तथा प्रधानमंत्री द्वारा जारी की गई गाईडलांइस पर पूरी तरह अमल कर रहा है।