May 1, 2025

श्री सिद्धदाता आश्रम ने एफआरयू का किया सौंदर्यीकरण

0
202
Spread the love

Faridabad News, 25 Feb 2020 : समाज के प्रति अपने नैतिक दायित्व को और मजबूत करते हुए श्री सिद्धदाता आश्रम ने आध्यात्मिक धार्मिक गतिविधियों के साथ साथ पौधरोपण में भी एक और कदम आगे बढ़ाया है। आश्रम के सेवादारों ने सेक्टर 30 स्थित फस्र्ट रेफरेल यूनिट में पौधरोपण कर सौंदर्यीकरण किया।

जिले के सिविल अस्पताल के साथ अटैच इस यूनिट में अधिकांश जच्चा बच्चा के संबंधित मामले आते हैं। जहां का माहौल खुशगवार बनाने में मदद की अपील अस्पताल की ओर से की गई थी। जिसके बाद श्री सिद्धदाता आश्रम के अधिष्ठाता श्रीमद जगदगुरु स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के निर्देश पर सेवादारों की एक टीम ने इस यूनिट पहुंचकर करीब 300 सीजनल व अन्य पौधे लगाए जिसमें फूल, फाइकस और हेज के पौधे शामिल थे। इस दौरान आरएमओ डा राजेश धीमान ने कहा कि श्री सिद्धदाता आश्रम की ओर से दर्जनों बार बीके अस्पताल में चेरिटीज की गई हैं। उनसे एफआरयू में भी सहयोग मिला है। जिससे हम उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि आश्रम नित्य क्रियाओं के साथ साथ ऐसी चेरिटीज में भी शामिल होता है। जिसमें उनके सेवादार बड़े मनोभाव से लगते हैं।

इस अवसर पर आश्रम की ओर ज्ञानेंद्र शर्मा, पवन शर्मा, एसपी अत्री व माली भी शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *