May 6, 2025

ESI मेडिकल कालेज के कर्मचारी नेक श्याम शर्मा ने डिप्रेशन में आकर लगाई फाँसी

0
18
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी फरीदाबाद के तीन नंबर ईएसआई मेडिकल कालेज में काम कर रहे नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बीती देर रात की है। कुछ दिनों ईएसआई मेडिकल मेडिकल कालेज 45 नर्सिंग स्टाफ को बिना नोटिस दिए निकाल दिया गया जिसके बाद नेक श्याम शर्मा काफी डिप्रेशन में था। आईएसआई से निकाले जाने के बाद नेक श्याम ने कई निजी हॉस्पिटलों में इंटरव्यू भी दिया पर उनका सिलेक्शन नहीं हो पाया। इससे वह और भी डिप्रेशन में आज्ञा और उसने कल देर रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। मृतक नेक श्याम शर्मा की उम्र 26 साल बताई जा रही है और वह राजस्थान के भरतपुर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सुचना पाकर इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर पुलिस जांच में जुट गयी।

मृतक नेक श्याम शर्मा के दोस्तों के मुताबिक 28 अक्टूबर 2017 को कॉन्ट्रैक्टर ने बिना नोटिस दिए लगभग 45 नर्सिंग स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया जिसके बाद मृतक नेक श्याम शर्मा काफी परेशान था और डिप्रेशन में चला गया था। और उसे कहीं भी नौकरी नहीं मिल रही थी मृतक दोस्तों और सहकर्मियों ने बताया कि परिवार में सिर्फ मृतक नेक श्याम शर्मा ही कमाने वाला था और इन सब बातों को वह सोचकर काफी परेशान रहता था। मृतक ने नेक श्याम शर्मा के दोस्तों ने न्याय की अपील की है. पुलिस के मुताबिक मृतक नेक श्याम शर्मा मेंटली काफी डिस्टर्ब था। उन्होंने बताया की नेक शयाम को जब से ईएसआई के कांट्रेक्टर ने उसे और उसके साथ काम कर रहे सहकर्मियों को निकाला गया था तब से नेक श्याम शर्मा काफी परेशान था। उन्होंने बताया की नेक शयाम को नौकरी से निकाले जाने के बाद कई अस्पतालों में नौकरी के लिए इंटरव्यू भी दिए लेकिन उसका कही भी सेलेक्शन ना होने के कारण से वह और भी डिप्रेशन में आ गया और उसने बीती रात अपने रूम पर फांसी से लटककर सुसाइड कर ली थी। उन्होंने बताया की पुलिस उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और धारा 174 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *