May 11, 2025

बाल दिवस पर संस्कृत महाविद्यालय में प्रतियोगिता आयोजित

0
996
Spread the love

Faridabad News, 14 Nov 2019 : सूरजकुंड रोड श्री सिद्धदाता आश्रम स्थित स्वामी सुदर्शनाचार्य वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी ने पुरस्कृत किया।

महाविद्यालय में बाल दिवस के दिन बच्चों में विशेष उत्साह था। उनके बीच समूह प्रतियोगिताओ, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाचन कला आदि अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी विशिष्ट कला का प्रदर्शन किया। इनमें से चुने गए विशिष्ट बच्चों को महाविद्यालय के चेयरमैन जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी ने आशीर्वाद एवं प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर स्वामीजी ने कहा कि प्रतियोगिताएं हमें हमारी योग्यता को परखने का अवसर प्रदान करती हैं। इसलिए हमें प्रतियोगिताओं में सहर्ष भागीदारी करनी चाहिए। गौरतलब है कि इस महाविद्यालय में शास्त्री तक निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है जो बैचलर के समकक्ष है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *