May 7, 2025

भाजपा पार्टी हर धर्म जाति व समुदाय का एक समान सम्मान करती है : नरेन्द्र गुप्ता

0
302
Spread the love

Faridabad News, 08 Nov 2019 : भाजपा विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो कि हर धर्म जाति व समुदाय का एक समान सम्मान करती है, यही कारण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा के पहले सत्र में ही यह घोषणा की है कि करतार पुर जाने वाली संगत का पूरा किराया प्रदेश सरकार वहन करेगी। नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि इसके लिए करतार पुर जाने वाले धर्म प्रेमी जिला उपायुक्त के माध्यम से इस यात्रा के लिए आवेदन कर सकते है और पहले आओ पहले जाओ के आधार पर यह यात्रा संगत को कराई जाएगी। नरेन्द्र गुप्ता आज यहां अपने धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान सेक्टर-15 गुरुद्वारा पहुंचे जहां पर उन्होंन नगर कीर्तन में हिस्सा लिया तथा सभी संगत को 12 नवम्बर को आने वाले गूरु पर्व की बधाई दी। विधानसभा चुनावों में अपनी जीत पर समस्त संगत का आभार व्यक्त करते हुए नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उनको गुरु दरबार का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है तथा इस चुनाव के दौरान भी इस दरबार का उनको आशीर्वाद मिला था तथा आप सभी ने मेरी जीत के लिए प्रार्थना व काम दोनों किए थे, जिसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हुं। नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज वह आप सभी लोगों का आभार व्यक्त करने तथा इस नगर कीर्तन में हिस्सा लेने आया हुंओर इस मौके पर मैं आपको एक ही विश्वास दिलाना चाहता हुं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक ही नीति है कि हरियाणा एक हरियाणवीएक और इसी के तहत वह पूरे प्रदेश का एक समान विकास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनको आप सभी ने जो सेवा का मौका दिया है वह हमेशा आप के बीच रहकर आपकी आवाज बनकर काम करेगें। उल्ललेखनी है कि गुरु नानक देव की जी के 1550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित यह प्रभात फेरी सेक्टर 15 गुरुद्वारे से शुरू होकर ए पी जे स्कूल, गीता मंदिर,सेक्टर 14 होतेहुए, डीएवी स्कूल ,लेबर चौक, मॉडन विद्या निकेतन स्कूल, सेक्टर 16 मोती महल, ग्रीन चैनल सेक्टर 16 सुखमंणी भवन गुरुद्वारा, सन फ्लेग अस्पताल, सेक्टर 15 एकी मार्केट होता हुए सेक्टर 16 के गुरुद्वारे पर सम्पन्न हुई।

इस मौके पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर-15 के प्रधान खजान सिंह संधू, सचिव राणा भट्टी, सरदार अमरजीत सिंह, जितेंद्र कौर रूबी, सरदार नरेंद्र सिंह बग्गा, सरदार नवजीत सिंह, गुरिंद्र सिंह आहुजा तथा गुरुद्वारा सुखमनी भवन सेक्टर-16 के प्रधान चरणजीत सिंह जौहर, सचिव अवतार सिंह पसरीचा के अलावा विष्णु सूद, दिनेश छाबड़ा, टेकचंद (टोनी पहलवान), कुलदीप सिंह साहनी, तेजिंद्र सिंह चड्ढा, सर्वजीत सिंह चौहान, हसंराज कत्याल, अनिल अरोड़ा, शरणजीत कौर, मनजीत कौर, महेंद्र कौर तथा जरमेज सिंह चौहान आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर दशमेश अखाड़ा व अकाल गतका एकेडमी, दीदार सिंह व साथी, परमजीत सिंह व साथी द्वारा नगर कीर्तन के दौरान शानदार गतके का प्रदर्शन किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *