May 2, 2025

दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में विकास की नई बुलंदियों को छुएगा हरियाणा : सुरेन्द्र शर्मा बबली

0
32
Spread the love

Faridabad News, 29 oct 2019 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दी और कहा उनके नेतृत्व में प्रदेश में विकास की एक नई लहर चलेगी। जिस प्रकार से स्व. चौ. देवीलाल ने किसान, जवान एवं बुजुर्गों के हित में अनेक कार्य किए, उसी प्रकार दुष्यंत चौटाला भी दूरदर्शी सोच और जनहितैषी नेता हैं, उन्होंने हमेशा गरीब एवं असहाय लोगों के भले के लिए राजनीति की है। यही कारण है कि प्रदेश की अधिकतर जनता उनको पसंद करती है और उनको प्रदेश का नेतृत्व सौंपा है। बबली ने कहा कि प्रदेश की जनता ने जो उनको सत्ता की चाबी सौंपी है, उससे वह हर ताले को खोलने में सक्षम हैं और हम उम्मीद करते हैं कि जजपा के एजेण्डे को वो लागू करवाने में पूरी तत्परता एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे। बुजुर्गों एवं युवाओं के कल्याण के लिए उनका विजन स्पष्ट है, जिसके लिए वो लगातार कार्य कर रहे हैं। सुरेन्द्र बबली ने कहा कि आज प्रदेश का नेतृत्व एक बेहतरीन कम्बीनेशन के पास है, जिसमें तजुर्बा, ईमानदारी के साथ-साथ युवा जोश भी शामिल है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *