May 10, 2025

भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर फरीदाबाद के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है : आनन्द कौशिक

0
7 (3)
Spread the love

Faridabad News, 13 Oct 2019 : बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी आनन्द कौशिक ने अपने चुनाव प्रचार में लोगों का अथाह प्यार व समर्थन प्राप्त हो रहा है। आज रविवार को छुट्टी होने के कारण कांग्रेस प्रत्यासी का स्वागत करने वालों ने अनेकों जगह पर नुक्कड सभाएं करवाकर, उन्हें अपार बहुमत के साथ विधानसभा में भेजने का वायदा किया। आज चुनाव प्रचार के दौरान आनन्द कौशिक ने सैक्टर-23 स्थित राधा कृष्णा मंदिर, राजीव कॉलोनी, चावला कॉलोनी गुरूद्वारा, सर छोटूराम पार्क सैक्टर-65, भाटिया कॉलोनी, अय्यपा मंदिर, लालमिल झूज्गी, आदर्श नगर, जनता कॉलोनी, आजाद नगर मुजेसर फाटक, इंदिरा नगर, अग्रसेन पार्क चावला कॉलोनी, गर्ग कॉलोनी, कुम्हारवाडा, सीही गेट राजवाडा, सैक्टर-3, सैक्टर-22, राजीव कॉलोनी सैक्टर-25, न्यू फ्रेन्डस कॉलोनी, संजय कॉलोनी आदि अनेक स्थानों पर जनसभाएं सम्बोधित की।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्यासी आनन्द कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी असल में गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा और बुजुर्गांे की सेवा करने वाली पार्टी हैं, जिसमें समाज के हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा जाता हैं। इसके विपरित भाजपा पार्टी सिर्फ शरमायेदारों की पार्टी है, जिसमे उच्च वर्ग के व्यापारियों को ही अहमियत दी जाती है। इसके अलावा भाजपा के नेताओं पर भ्रष्टाचार और चरित्रहिनता के आरोप लगना आम बात हो गई है। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के नारे के विपरित भाजपा के राज मे बेटी सबसे ज्यादा असुरक्षित नजर आ रही है। श्री कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की सत्ता आने पर वे सबसे पहले बेटियों की सुरक्षा को निश्चित करेंगे और बेटियो की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठायेंगे जायेंगे तथा उनकी शिक्षा और रोजगार की गारन्टी भी प्रदान करेंगे।

श्री कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के शासन में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि का पूरा ख्याल रखा जाता था, लेकिन भाजपा का शासन आते ही मंहगाई, शिक्षा का स्तर कम होना, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवता मे कमी आना, रोजगार के साधनों की कमी, आर्थिक अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आ गई है। श्री कौशिक ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि आप कांग्रेस पार्टी को जितवाकर विधानसभा मे भेजोगे तो कांग्रेस सरकार प्रदेश को दोबारा से उसका खोया हुआ वैभव लौटाने का वायदा करते हैं। कांग्रेस के पूर्ववर्ती सरकारों मे हरियाणा का नाम सदैव विकास के क्षेत्र मे अव्वल दर्जे पर स्थापित था, लेकिन भाजपा का शासन आते ही हरियाणा प्रदेश क्राईम, हत्या, फिरोती और अनेंक सांप्रदायिक दंगे वाले राज्यों मे शुमार हो गया। कानून व्यवस्था चरमरा गई, अपराधियों के हौंसले बुलंद हो गये है।
श्री कौशिक ने कहा भाजपा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर फरीदाबाद के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है, फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम भाजपा ने करोड़ो रूपयों को बर्बाद कर दिया है। लेकिन काम के नाम पर शहर को सिर्फ बर्बादी के अलावा कुछ नही मिला। आज भाजपा के नेताओं पूरे फरीदाबाद को नरक बनाकर रख दिया है। श्री कौशिक ने कहा कि वे ऐतिहासिक नगरी बल्लबगढ़ को उसका खोया हुआ वैभवशाली गौरव लौटाने मे कोताही नही बरतेंगे। देश मे आजादी की लड़ाई मे प्रथम श्रेणी के स्वतंत्रता सेनानियो मे शामिल राजा नाहर सिंह जी का इतिहास हमारी शान है।

इस अवसर पर उनके साथ पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला, महिला कांग्रेसी नेता सीमा जैन, बलजीत कौशिक, रमेश गुलिया, डी.एस. रावत, सतीश अरोडा, अंजु यादव, श्रेय शर्मा, सावित्री देवी, नसीब सिंह, श्याम लाल कौशिक, सुनील मान, अनिल तेवतिया, सुमन देवी, मीनादेवी, सुरेश कौशिक, हरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सेन, राजेश कुमार, प्रीतम प्रधान, आर.के. मलिक, दर्शन लाल, रमेश कौशिक, विवेक राणा, मनोज शर्मा, दाताराम, महावीर सिंह, बलवीर सिंह, पप्पू गोयल, संजय सोलंकी आदि गणमान्य लोग विशेष रूप से मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *