May 2, 2025

सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन पर जताया आभार

0
27
Spread the love

Faridabad News : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के अध्यक्ष बह्रप्रकाश गोयल ने 18वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह के सफल आयोजन पर शहर के सज्जन दानदाताओं, सहयोगी साथियों, पदाधिकारियों व कार्यकताओं का आभार प्रकट किया है। बह्रप्रकाश गोयल ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की भी तारीफ की जिनकी चांक चौबद व्यवस्था के कारण लगभग 15 हजार की जनता बड़े ही सुन्दर ढग़ से व्यवस्थित हो पाई। उन्होनें प्रिंट, इलेक्ट्रनिक व सोशल मीडिया का भी तहे दिल से धन्यवाद किया जिन्होनें इस सर्वताजीय सामूहिक विवाह की पल पल की खबर आमजन मानस के घर घर तक पुहंचाई जो किसी कारणवंश इस विशाल समारोह में नहीं पुहंच सके थे।

बह्रप्रकाश गोयल ने नवयुगलों को बधाई दी और उनके सुखी दांपत्य जीवन के लिए शुभकानमाएं दी। उन्होनें कहा कि वे परम पिता परमात्मा से प्रार्थना करते है कि सभी दानदाताओं के व्यापार-कारोबार दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करें ताकि इसी तरह वे हर वर्ष समिति को खुले मन से सहयोग करते रहें। बह्रप्रकाश गोयल ने समिति के पदाधिकारियों,कार्यकताओं की तारीफ करते हुए कहा कि सभी ने जिस लगन और मेहनत से इन नेक कार्य को उसके अंजाम तक पुहंचाया उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। उन्होनें समिति के पदाधिकारियों व कार्यकताओं के स्वास्थय एवं घर परिवार में सुख समृद्वि की भी कामना की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *