May 1, 2025

जनता के खून पसीने के पैसे को मिटटी में मिला रहे भाजपा विधायक व निगम अधिकारी : गुलशन बग्गा

0
38
Spread the love

Faridabad News : जनता के खून पसीने के पैसे को भाजपा विधायक व निगम अधिकारी किस तरह मिट्टी में मिले रहे है उसका जीता जागता उदाहरण है एनआईटी में बन रही 10 किमी. सिक्स लेन सडक़ जो बिना सीवर लाईन डाले बनाई जा रही है। यह कहना है कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा का। गुलशन बग्गा ने कहा कि 71 करोड़ रूपय के इस प्रोजेक्ट में सीवर लाईन डालने के काम को शामिल ना करना एक बहुत बड़ी चूक है। उन्होनें कहा कि भाजपा विधायक का यह कहना हास्यप्रद है कि अभी हम सिक्स लेन पर फोकस कर रहे है। सीवर लाईन के अलग से 100 करोड़ रूपये मंजूर है। जब वह डाली जाएगी देखा जाएगा।

गुलशन बगा ने कहा कि विधायक की नजर में सिक्स लेन का मतलब सिर्फ सडक़ बनाना है। जबकि सडक़ से ज्यादा यहां के निवासियों को सीवर लाईन और ड्रेनेज लाईन की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि अभी जो सीवर लाईन है वो 45 साल पुरानी है। यहां की आबादी तेजी से बड़ी है जिस कारण आए दिन यह ठप्प रहती है। गुलशन बगा ने कहा कि एक बार सडक़ बन जाने के बाद उसे दोबारा तोडऩे पर काफी वित्तीय नुक्सान होगा क्योकि यह सारा पासा जनता के खून पसीने की कमाई का लगा हुआ है। गुलशन बगा ने कहा कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए यदि सडक़ बनने से पहले सीवरेज लाईन नहीं डाली गई तो इसके लिए वो जनता के साथ मिलकर विरोध प्रर्दशन करेगें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *