May 11, 2025

अंडर-14 लॉन टेनिस प्रतियोगिता में सुहानी व टीना ने जीता गोल्ड

0
636
Spread the love

Faridabad News, 14 Sep 2019 : जिले की उभरती दो लॉन टेनिस खिलाडिय़ों ने सोनीपत में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। जिले की सुहानी गौड़ व टीना शर्मा ने सोनीपत में आयोजित लॉन टेनिस राज्यस्तरीय एसजीएफआई खेल प्रतियोगिता में यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र को 6-0, 6-2 से परास्त किया वहीं क्वार्टर फाईनल में रॉय स्पोट्र्स स्कूल को 6-0, 6-1 से पराजित किया। इसके अलावा सेमीफाईनल में रोहतक की टीम को 6-2, 6-0 से हराकर फाईनल में अपनी जगह पक्की की। सुहानी गौड़ व टीना शर्मा अब नेशनल एसजीएफआई गेम्स में हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। उल्लेखनीय है कि यह दोनों ही युवा टेनिस खिलाड़ी इससे पूर्व भी कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी है। सुहानी गौड़ और टीना शर्मा फरीदाबाद टेनिस अकादमी में प्रतिदिन 4 से 6 घण्टे तक प्रेक्टिस करती है, जिसके चलते आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए वह पूरी तरह से तैयार हो रही है और शहर के लोगों को उम्मीद है कि यह दोनों ही बेटियां अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रदेशस्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *