May 2, 2025

श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट ने बड़ी धूमधाम से मनाया अपना वार्षिकोत्सव

0
23
Spread the love

Faridabad News, 01 Sep 2019 : श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट ने अपना 21वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया। वार्षिक उत्सव पर विशाल संकीर्तन का आयोजन किया गया था जिसमे देश के मशहूर गायको ने शानदार प्रस्तुति देकर भक्तो को भाव विभोर कर दिया ।खाटू धाम से पप्पू शर्मा ने तू झाड़ा ले ले मोर छड़ी का,लड्डू गोपाल मेरो लड्डू गोपाल,गुरुग्राम से नरेश सैनी ने झूम उठा दिल देख नजारा बल्लबगढ़ दरवार में, साँवरिया बैठो है जो लेना है वो मांग ले,खलीलाबाद से हरमिंदर रोमी ने बाबा हमे तेरी आदत हो गई है, तू देकर भूलने वाला में हरदम हाथ फेलाऊ, फरीदाबाद से अंश वंश ने भी शानदार प्रस्तुति दी।

उत्सव का विशेष आकर्षक श्याम दरवार,छप्पन भोग और लक्की ड्रा में चांदी की बांसुरी रही। इस अवसर पर संस्था के प्रधान गोपाल गोयल ने आये हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का पटका पहना कर स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर संस्था के सभी पदाधिकारी श्यामसुंदर,महेंद्र बंसल,अनिल वशिष्ठ,संजीव त्यागी,दिनेश देशवाल,नीरज सिंघला,कृष्णचंद,कमल गुप्ता, अमित मित्तल,अजय गुप्ता, अश्विनी मिश्रा, राजेश अग्रवाल, सेतु मित्तल,आदि ने पूरे सहयोग के साथ इस आयोजन को सफल बनाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *