के आर कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

Faridabad News, 23 Aug 2019 : के आर कान्वेंट स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मदन लाल आजाद फॉर्मर वाइस चेयरमैन ऑल इंडिया हैंडीक्राफ्ट बोर्ड मिनिस्ट्री आफ टैक्सटाइल गवर्नमेंट ऑफ इंडिया मौजूद थे। इस अवसर पर सभी बच्चे कृष्ण और राधा के रूप में सुंदर-सुंदर वस्त्र पहनकर आए। बच्चों का यह मनमोहक रूप कार्यक्रम में चार चांद लगा रहा था। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों ने किसी ने मेरा श्याम देखा, कभी श्याम बनकर कभी राम बनकर चले आना प्रभु जी चले आना आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद ड्रेस प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने अपनी सुंदर पोशाकों का प्रदर्शन किया। नन्हे-मुन्ने बच्चे रंग-बिरंगी पोशाकों में अदभुत लग रहे थे। कार्यक्रम में माखन-मटकी प्रतियोगिता की गई जिसमें बच्चों ने ऊपर चढ़कर मटकी फोड़ी, मटकी फूटने पर विद्यालय में मौजूद अभिभावकों एवं बच्चों का उत्साह गजब था। कार्यक्रम में सभी बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया गया था, सभी ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मदन लाल आजाद ने कहाकि कृष्ण एक युग पुरुष दार्शनिक एवं कर्मयोगी थे। उन्होंने अपने कर्म को ही सब कुछ माना। उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पूनम राघव ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और जन्माष्टमी पर्व की शुभकामना दी।इस मौके पर अर्चना, अंजुम, रूबी, सोनू, सुभाना, नगमा, ज्योति, विजय आदि गणमान्य लोग मौजूद थे ।