पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने दी श्रद्धांजलि

Faridabad News, 16 Aug 2019 : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने अन्य बीजेपी कार्यकताओं के साथ मिलकर उन्हेें श्रृद्वांजलि दी। इस अवसर पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने अटल जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर चौ. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मघ्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ब्राह्मण परिवार में 25 दिसंबर, 1924 को इनका जन्म हुआ. पुत्रप्राप्ति से हर्षित पिता श्री कृष्ण बिहारी वाजपेयी को तब शायद ही अनुमान रहा होगा कि आगे चलकर उनका यह नन्हा बालक सारे देश और सारी दुनिया में नाम रोशन करेगा। उन्होनें कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत माता के एक ऐसे सपूत हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता से पूर्व और पश्चात भी अपना जीवन देश और देशवासियों के उत्थान एवं कल्याण हेतु जीया तथा जिनकी वाणी से असाधारण शब्दों को सुनकर आम जन उल्लासित होते रहे और जिनके कार्यों से देश का मस्तक हमेशा ऊंचा हुआ है। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.कौशल बांठला, धारा चपराना, वाई.एस कवात्र, आरपी सिंह, युवा भाजपा नेता राजन मुथरेजा, सन्धू चपराना, ऋषि बैंसला, एमएस जाखड़, महाशय होराम, हेम सिंह राणा, ईसराइल कुरैशी, वीके मनचन्दा, बाबू नंबरदार इत्यादि मौजूद थे।