May 13, 2025

विकास फागना को बलजीत कौशिक व एसडीएम ने जूस पिलाकर खुलवाई भूख हड़ताल

0
nsui
Spread the love

Faridabad News, 16 Aug 2019 : गवर्मेंट महिला कॉलेज आई टी आई ओल्ड फरीदाबाद की छात्राओं को इंसाफ दिलाने के लिए एन एस यू आई छात्र नेता विकास फागना आज लघुसचिवालय पर छात्राओं के साथ भूख हड़ताल बैठे गए। सेक्टर 12 लघुसचिवालय पर छात्राओं ने भाजपा सरकार व महिला आई टी आई के प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्राओं को भूख हड़ताल बैठे देख प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए। फरीदाबाद के एस डी एम ने गैर मौजूदगी में अपने पी ए को छात्राओं के पास भेजा और उन्हें आश्वाशन दिया की उनके मामले में अभी जाँच चल रही है। लेकिन छात्रा नहीं मानी और उन्होंने कहाकि जब तक छात्राओं को इंसाफ नहीं मिलेगा जब तक वह यहाँ से नहीं उठेंगे। इस मामले की सुचना मिलते ही हरियाणा प्रदेश कांगेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक लघुसचिवालय पहुंच कर छात्राओं की पूरी बात सुनी और भाजपा सरकार व महिला आई टी आई के प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। श्री कौशिक ने कहाकि भाजपा सरकार में छात्राओं के साथ हो रहा अत्याचार बर्दाश नहीं किया जायेगा। कांग्रेस सरकार में छात्रों के हित के लिए कार्य करती रही है उन की कोई भी समस्या हो उस पर तुरंत कार्यवाही करती थी। लेकिन मौजूदा सरकार में छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। इस अवसर पर विकास फागना ने कहाकि भाजपा सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ बेटी के भविष्य के साथ हो रही खिलवाड़ को नजर अंदाज कर रही है। विकास फागना ने कहाकि एन एस यू आई शुरू से ही छात्रों की लड़ाई लड़ती आई है उन पर पढ़ाई से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो उस का तुरंत समाधान करवाती है। बलजीत कौशिक ने फरीदाबाद के एस डी एम को फ़ोन मौके पर बुलाया।एसडीएम ने बलजीत कौशिक की मौजूदगी में छात्राओं को आश्वाशन दिया की वह जल्द ही छात्राओं को अच्छी खबर देंगे छात्राओं के भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं होगा।एसडीएम व बलजीत कौशिक ने एस यू आई छात्र नेता विकास फागना व छात्राओं का जूस पिलाकर भूख हड़ताल को खुलवाया।

इस मौके पर मनीषा, लवली, लिपिका, प्रीति, शीतल, पूनम, अलका, दीक्षा, संगीता, मोनिका, सपना, पूनम, सोनम, निशा, मधु, दीपिका, रेखा, अंजू, पायल, शिवानी, ज्योति, शालू , कोमल, सपना, नीरज, प्रिया, शाक्षी, रानी, पूजा, काजल, नेहा, चंचल, दीपिका, शिवानी, निशा, आरती, सिमरन, उर्वशी, गौरव, सौरव, मोहित, सागर, आकाश मौजूद थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *