May 2, 2025

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने समस्त महिला जाति का अपमान किया : जगजीत कौर पन्नू

0
punu
Spread the love

Faridabad news, 10 Aug 2019 : इनैलो महिला जिला अध्यक्ष कुमारी जगजीत कौर पन्नू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा फरीदाबाद में दिए गए बयान को समस्त महिला जाति का अपमान बतलाया है, कुमारी जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि सवैंधानिक पदों पर बैठे हुए व्यक्ति को ऐसे अपरिक्व बयान नही देने चाहिएं, जिससे समस्त नारी जाति का अपमान होता हो। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के मुखिया के मुहं से महिलाओं के प्रति अशोभनीय बयान देने से पहले अपने घर परिवार तथा हरियाणा की बहू बेटियों के बारे में भी सोच लेना चाहिए। उन्होंने भाजपा नेताओं से सवाल किया कि क्या बिहार व जम्मू कश्मीर प्रदेश की बेटियां भारत की बेटियां नही हैं? जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि भाजपा नेताओं की महिलाओं के प्रति क्या इज्जत है यह भाजपा नेताओं द्वारा हर रोज दिए गए बयानों में झलक जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में महिलाओं के खिलाफ हर रोज भाजपा नेताओं के द्वारा दिए जा रहे बयान का बदला समस्त महिला जाति भाजपा के खिलाफ वोट देकर अपमान का बदला लेगी। भाजपा को सबसे ज्यादा वोट महिला शक्ति ने दिया है। लोकसभा चुनावों में मिली अप्रत्याशी जीत से भाजपा नेताओं में घमण्ड आ चुका है। अब महिला शक्ति ही इस भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के कार्य करेगी व भाजपा का रावण रूपी घमण्ड को चकनाचूर करेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *