May 7, 2025

परिणीति चोपड़ा ने ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड्स 2019 दिये 

0
258963
Spread the love
New Delhi News, 12 June 2019 :  पल्स इवेंट्स और वेडिंग के निर्देशक सनी सबरवाल ने इस साल ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड्स  का आयोजन दिल्ली में किया। जहाँ बॉलीवुड दिवा परिणीति चोपड़ा ख़ास अवार्ड देने आई। सनी सबरवाल की पल्स वेडिंग प्लानर प्राइवेट लिमिटेड, एक वेडिंग प्लानिंग और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेस्टिनेशन वेडिंग और इवेंट्स के लिए जानी जाती हैं। अवार्ड में कायनात अरोरा, चंकी पाण्डे, गुलशन ग्रोवर, नवराज हंस, दिलबाग़ सिंह, कप्तान लाडी जैसे कई अन्य बॉलीवुड सितारे शामिल थे। अनन्या पांडेय को बेस्ट डेब्यू के अवार्ड से नवाजा गया  जिनकी अनुपस्थिति में उनके पिता चंकी पांडे ने अवार्ड लिया। इस इवेंट में देश भर से लोगो ने भाग लिया और  ये अवार्ड दिल्ली -एन सी आर का अबतक का सबसे बड़ा अवार्ड माना जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *