सी एम के प्रोग्राम को कवर करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से बदतमीजी

Faridabad News : फरीदाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कंवर करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को उस वक्त गहरा आघात लगा जब वहां मौजूद हरियाणा पुलिस के जवानों ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया और मीडिया कर्मियों से बदतमीजी की और धक्का मुक्की की। इस अवसर पर पहुंचे मीडिया कर्मी पुलिस कर्मियों से प्रोग्राम को कंवर करने की गुहार लगाते रहे. मगर पुलिस वालों ने उनकी एक नहीं सुनी और बदतमीजी की। इस बात से गुस्सा मीडिया कर्मी पांच नंबर से ही वापिस लौट गए।
एक तरफ तो माननीय मुख्यमंत्री जी प्रेस कर्मियों को सुविधाएं देने की बात करते हैं और दूसरी तरफ अपने पुलिस कर्मियों को इतना नहीं बता पाए कि मीडिया कर्मियों से कैसे बर्ताव किया जाए। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। अगर उसे भी आजादी नहीं मिलेगी तो यह तो तानाशाही हो गई। मेरी सीनियर पुलिस अधिकारियों से गुजारिश है कि इस मामले का संज्ञान लें और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को समझाएं और अगर कहीं पर जगह की कमी है या कोई दूसरी दिक्कत है तो पहले जाकर अरेंजमेंट करें और व्यवस्था को संभाले।