May 2, 2025

जमीन पर कब्जे को लेकर प्रशासन व किसानो में तीखी नोकझोक

0
58
Spread the love

Faridabad News, 28 May 2019 : नहर पार ग्रैटर फरीदाबाद की अधिग्रहित जमीनो पर प्रशासन ने कब्जा लेना शुरू कर दिया प्रशासन बी.पी.टी.पी पुल नजदीक पर पांच जेसीबी लेकर पहुचा हुआ था जिसकी जानकारी किसानो को मिली सभी किसान मौके पर एकत्रित हो गए और वहां पर काम का रूकवा दिया। जिसे लेकर किसानो ने जमीन पर कब्जे को लेकर विरोध किया नहर पार ग्रैटर फरीदाबाद के सैकडो किसानो ने अधिग्रहित जमीन को रिलिज कराने के लिए उच्च न्यायालय में अपील दायर की हुई थी। उच्च न्यायालय ने सुनवाई करते हुए 16 मई को फैसला सुनाते हुए किसानो की अपील को खारिज कर दिया। आज प्रशासन उच्च न्यायालय का आदेश लेकर जमीन पर कब्जा लेेने के लिए राजीव शर्मा सुप्रीडैन्टन इन्जिनियर हुड्डा अपनी टीम के साथ पहुचे किसानो का विरोध देखकर उन्होने उच्च न्यायालय के आदेश की कॉपी की जानकारी दी नहर पार ग्रैटर फरीदाबाद किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि किसानो को प्रशासन से अपील करने का सर्वोच न्यायालय में समय दिया जाना चाहिए क्योकि आदेश के तीन महीनो तक अपील करने का समय मिलता है। इसलिए प्रशासन को विवादित अधिग्रहित जमीन पर किसी भी प्रकार का कार्य नही करना चाहिए वशिष्ठ ने कहा कि आजतक अधिग्रहित जमीन का कोई भी मुआवजा किसानो ने नही उठाया है और अपनी जमीनो को बचाने के लिए वो 9 वर्षो से संघर्ष कर रहे है। केन्द्र में भाजपा की सरकार बन जाने पर किसानो केा उम्मीद है कि उनकी समस्या का निवारण स्थानीय सांसद व विधायक जरूर निकालेगें। इस मौके पर मुनिम चंदीला, जगत सिंह भगत सिंह चंदीला सुदेश अनील भाटी जय प्रकाश गिर्राज किसन सिंह सुदेश निरंजन भगत सिंह राज कुमार प्रदीप कुमार आदि किसान मौजूद थै।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *