May 1, 2025

ब्यूटी कल्चर की छात्राओं ने तीन दिवसीय प्रर्दशनी में जलवा बिखेरा

0
KHZN (1)
Spread the love

Faridabad News, 25 May 2019 : एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टिट्यूट में तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन ब्यूटी कल्चर की छात्राओं ने हेयरस्टाइल, नेल आर्ट, मेंहदी, हेयरकट, आई मेकअप आरै साड़ी डेपिंग के नए नए तरीके बताए। इसके अलावा बाईडल मेकअप में वाटरप्रूफ मेकअप, हेवी बेस और गिलीटरीज को भी छात्राओं पर डेमो करके दिखाया। ब्यूटी कल्चर की छात्राओं द्वारा तैयार की गई बाईडल बहुत ही सुन्दर लग रही थी और जो भी उन्हें देख रहा था तारीफ किए बिना नहीं रह सका। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि हमारे संस्थान की छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है तभी तो यहां से कोर्स करने के बाद छात्राएं आज तरक्की के नए मुकाम हासिल कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *