May 12, 2025

मातृशक्ति से धक्का-मुक्की और भाजपा के केंद्रीय मंत्री और विधायका बनी तमाशबीन

0
29541
Spread the love

Faridabad News, 08 May 2019 : वह री भाजपा सरकार……. भाजपा सरकार की विधायका और केंद्रीय मंत्री जिनके सिक्योरिटी गार्ड महिलाओं के साथ धक्का मुक्की कर रहे है और यह दोनों मंत्री आम जनता की समस्या सुनने की जगह वहां से निकल जाते है। महिलाओं की सुरक्षा की बड़ी बड़ी बात करने वाली भाजपा सरकार के सिक्योरिटी गार्ड ही महिलाओं के साथ उनके सामने बदसलूकी कर रहे है और वो चुपचाप कार में बैठे तमाशा देख रहे है।

जब सेक्टर 48 गीता निवास सोसायटी के सामने धरने पर बैठी हुई महिलाओं ने सांसद कृष्णपाल पाल गुर्जर का रास्ता रोका और उनसे बात करनी चाहिए तो उनके बाउंसर ओं ने बुजुर्ग महिलाओं और महिलाओं के साथ की बदतमीजी की और उनको खदेड़ा गया धक्का मुक्की की गई कृष्ण पाल गुर्जर का सेक्टर 48 में एक जनसभा थी तो वह धरने के सामने से गुजर रहे थे उस समय का यह वाक्य है उसके बाद महिलाओं ने कृष्ण पाल गुर्जर मुर्दाबाद सीमा त्रिखा मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि अहंकार का एक ना एक दिन नाश होता है इतना अहंकार वह भी जनता के साथ एक सांसद को शोभा नहीं देता अगर वह रुक कर महिला अनशन कारियों से मिले थे तो क्या होता जबकि है अवैध ठेका चल रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *