May 12, 2025

तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना वार्षिकोत्सव

0
7
Spread the love

Faridabad News, 24 March 2019 : बच्चे देश का भविष्य है और इन्हें सही सलामत एवं इनकी बेहतर परवरिश करना जरूरी है यह उदगार तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आये दिल्ली के अतिक्ति आयुक्त क्राईम राजीव रंजन ने कहे। उन्होंने कहा कि स्कूल ही वह माध्यम है जिससे बच्चा अपना भविष्य बना सकते है और साथ ही उन्होंने शिक्षकों से भी आव्हान किया कि वह अपने अनुभवों को बच्चो को देने में किसी प्रकार की कोताही ना बरते। उन्होंने कहा कि ये बच्चे बहुत ही प्यारे और मासूम होते है इन्हे जिस तरह से ढालोगे यह वैसे ही बनेंगे इसीलिए इनको प्रशिक्षण देने में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाये। साथ ही उन्होंने स्कूल के बच्चो से भी अपील की कि वह अपने माता पिता, अध्यापकों व बडो का आदर करे तभी वह एक अच्छे बच्चे बन सकते है। कार्यक्रम में विशिष्ष्ट अतिथि के रूपमें अधिवक्ता जय प्रकाश भाटी, शिक्षाविद योगेश शर्मा शिरकत की। इस अवसर पर आये हुए अतिथियों का चेयरमैन हिमांशु तंवर, प्रबंधक रुमा तंवर, राधा चौहानए, स्वाति अधिवक्ता तरुण तंवर ने संयुक्त रूप से स्वागत किया।

इस मौके पर तरूण निकेतन पब्लिक स्कूल के निदेशक कमल सिंह तंवर सम्बोधन में स्कूल में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृ़त से जानकारी दी एवं बोर्ड की टॉपर्स बच्चों के नामोंं की घोषणा की जिन्हें मुख्य अतिथि श्री रंजन ने सम्मानित किया। उन्होने कहा कि आज बच्चों को संस्कार देने की जरूरत है। किताबी पढ़ाई के साथ.साथ नैतिक शिक्षा बहुत जरूरी है। इस मौके पर स्कूल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जिसकी सभी ने सराहना की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *