May 1, 2025

जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ने ग्रामीण आंचल में की भारतीय जन औषद्यि की शुरूआत

0
12
Spread the love

Faridabad News, 07 March 2019 : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना ने ग्रामीण आंचल में फरीदाबाद और पलवल की पहली जन औषद्यी परियोजना के तहत दुकान की शुरूआत फतेहपुर बिल्लौच से की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीरवार को देशभर में शुरू की गई 5000 दुकानों में से यह फरीदाबाद व पलवल की पहली दुकान है, जो ग्रामीण क्षेत्र फतेहपुर बिल्लोच में खोली गई है। सुखबीर मलेरना ने केक काटकर एवं रिबन काटकर इस दुकान का शुभारंभ किया और दुकान के मालिक राहुल को इसके लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इस दुकान से लोगों को 90 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। फरीदाबाद व पलवल तक के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के हर वर्ग के विकास और उत्थान के लिए प्रयत्नशील हैं। उन्होंने किसान, मजदूर से लेकर आमजन के हित में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की है। इसी कड़ी में गरीब, मजदूर वर्ग के उत्थान के आज नरेन्द्र मोदी जी ने देशभर में 5000 जन औषद्यी दुकानों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुरूआत की है। सुखबीर मलेरना ने कहा कि मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि प्रधानमंत्री जी की इस परियोजना का शिलान्यास करने का अवसर मुझे मिला। इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त किया। मलेरना ने कहा कि वह भाजपा के सच्चे सिपाही की तरह पार्टी के हित में और आम जन हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ सुमेर मलिक, रिछपाल सैनी, संतराम मलिक, सुरेन्द्र शर्मा, थान सिंह, सोहनपाल पांचाल, नरवीर पूर्व सरपंच जवां, गंगाराम नंबरदार, नरवीर मलिक आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *