May 7, 2025

सुखबीर मलेरना ने की शहीद जवानों की सहायता के लिए लोगों से आगे आने की अपील

0
suk
Spread the love

Faridabad News, 17 feb 2019 : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव जवां में किया गया। जहां किसान मोर्चा भाजपा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरनाा ने पाकिस्तान की इस हरकत को कायराना बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के खून में समाया हुआ है कि वो कायरों की तरह छिपकर वार करता है। अगर पाकिस्तान के सैनिकों और ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकी आकाओं में दम है तो आ जाएं आमने-सामने फिर देखते हैं दम कितना बाजुए कातिल में है। अगर हमारे वीर जवानों ने न उनके होश ठिकाने लगा तो कहना। सुखबीर मलेरना ने इस दुख की घड़ी में हर नागरिक से अपील की, कि जो लोग पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए हैं, उनके परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाएं, ताकि उनको मनोबल मिल सके। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी रूप में उनकी सहायता करनी होगी। लोगों का जो भी सामथ्र्य है उसके हिसाब से उनका सहयोग करें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो आर्मी ऑफिसर हैं और जो सिपाही हैं वह किसी पैसे के लालच में बॉर्डर पर नहीं जाते, बल्कि मां भारती की रक्षा करने के लिए उनके अंदर एक जुनून और जोश होता है। वो अपना सर्वस्व अपना जीवन मां भारती के लिए कुर्बान कर देतेे हैं, इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम भी उनका सम्मान करें। सुखबीर मलेरना ने कहा कि दुश्मन को सबक सिखाने से पूर्व हमें देश के गद्दारों को सबक सिखाना चाहिए, जो देश में रहकर आतंकियों की मदद करते हैं। इस अवसर पर उनके साथ गांव जवां के सुमेर, सुरेन्द्र, संतराम, नरदेव शर्मा, ब्रह्मदत्त रिटायर्ड जवान, जयदेव आर्य, ब्लॉक मेंबर बंटी आदि ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *