May 7, 2025

जांबाज भारत माता के सपूतों को किया शत-शत नमन

0
bab
Spread the love

Faridabad News, 16 Feb 2019 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने भगवान परशुराम भवन, बाई पास रोड, ओल्ड फरीदाबाद में एक श्रदाँजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें मोमबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया व जांबाज भारत माता के वीर सपूतों को शत-शत नमन किया गया। इस अवसर पर कैंडल मार्च भी निकाला गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ अपना विरोध प्रकट किया। सभा को सम्बोधित करते हुए पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा कि श्रीमती इन्दिरा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री की तरह माननीय नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री, भारत सरकार को वीर बनना होगा और लाहौर, कराची तक पाकिस्तान में कब्जा करना होगा। इन गद्दारों को कुत्ते की मौत मारना होगा, तभी जाकर इनकी अकल ठिकाने आएगी और इसमें पूरा भारत देश आपके साथ है। उन्होंने कहा कि हमारी गरिमा को पाकिस्तान ने ललकारा है इसे मुंह तोड़ जवाब देना होगा तथा जिस तरह स्वस्थ शरीर को उत्तम भोजन, शुद्ध हवा, शुद्ध जल व कपड़ों की जरूरत है, ठीक उसी तरह सनातन धर्म को बलाशाली रखने के लिए कश्मीर से धारा 370 हटानी होगी। अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण करना होगा। गऊकशी पर धारा 302 लगानी होगी और आस्थावान भारतीय नागरिकों मे आस्था रखनी होगी। सुरेन्द्र बबली ने कहा कि देश में छुपे गद्दारों को चिन्हित कर उन्हें दण्डित करने की आवश्यकता है। अन्यथा ये जुल्म ऐसे ही चलते रहेंगे। इस अवसर पर पं राजीव पाराशर, राजू दादा, पं कैलाश दादा, पं मोहित शर्मा, पं नमन वशिष्ठ, पं मुकुल वशिष्ठ, पं गगन, पं राजेश भारद्वाज, पं चेतन भारद्वाज, पं मुरारी लाल, पं हर्ष, पं राजेंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *