मुनीम पर फायरिंग कर दिनदहाड़े लूटे एक लाख, गुस्साए आढ़तियों ने जाम किया रोड

Panipat News : जिले के कस्बा मतलौड़ा में मंगलवार सुबह आढ़ती के मुनीम पर फायरिंग कर बाइक सवार बदमाशों ने एक लाख रुपये की लूट की। घटना के बाद गुस्साए आढ़तियों ने पानीपत-जींद रोड पर जाम लगा दिया।
जानकारी के मुताबिक पहले तो आरोपियों ने मुनीम को जमकर पीटा फिर उसपर गोली चला दी। गनीमत ये रही कि गोली मुनीम को नहीं लगी। लेकिन बदमाश रुपयों से भरा बेग लेकर फरार हो गए। जिसके बाद गुस्साए आढ़तियों ने घंटों पानीपत जिंद रोड पर जाम किया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब आढ़ी बलवान सिंह का मुनीम विक्रम अनाज मंडी के पास ही स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से एक लाख रुपये निकलवाकर वापस लौट रहा था। बैंक से महज 10 कदम दूर पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने उसे बगल में आकर लात मारी और बाइक से गिरा दिया। इसके बाद आरोपियों ने गोली भी चला दी।
हरियाणा विस सत्र: सदन में स्वास्थ्य मंत्री बोले, जल्द होगी नए डॉक्टर्स की भर्तियां
आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती गुस्साए आढ़तियों ने पानीपत-जींद हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने समझाने की लाख कोशिशें की, मगर आढ़ती जाम खोलने को तैयार नहीं हुए।